/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/13/valadimir-putin-36.jpg)
vladimir putin( Photo Credit : social media )
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विदेश मंत्री रहे लावरोव 9-10 सितंबर को होने वाली जी-20 देशों की बैठक में रूस की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले हैं. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को कहा कि रूस इस माह होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के आखिरी ऐलान को तब तक रोकेगा जब तक यूक्रेन और अन्य संकटों पर मॉस्को की स्थिति को सामने नहीं रखा जाता है. यूक्रेन में युद्ध अपराधों के संदेह में मार्च में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय द्वारा पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के बाद उन्होंने विदेश यात्रा नहीं की है.
यूक्रेन युद्ध पर पश्चिमी देशों पर आरोप
आपको बता दें कि यूक्रेन युद्ध को एक साल बीत जाने के बाद अब भी रूस इसे पश्चिमी देशों के अहंकारी कदम के साथ जोड़ रहा है. इसके बारे में पुतिन का कहना है कि वह रूस को नष्ट करना चाहता है. उसके विशाल प्राकृतिक संसाधनों पर अपना कब्जा चाहता है.
पश्चिमी देशों युद्ध को लेकर इस बात से किया इनकार
वहीं पश्चिमी देशों ने इस तरह के किसी भी उद्देश्य से इनकार किया है. उनका कहना है कि वह चाहता है कि यूक्रेन युद्ध के मैदान में रूस को हरा दे. इसके जवाब में पश्चिमी देशों के द्वारा आर्थिक प्रतिबंध लगाए गए हैं. इसे रूस “विशेष सैन्य अभियान” कहता रहा है. वहीं रूस के सामने चीन, भारत और ब्राजील शांति का आह्वान कर रहे हैं.चीन का कहना है कि पश्चिमी देश इस युद्ध बढ़ा रहे हैं. वे हथियारों की आपूर्ति करके युद्ध को लंबा खींचना चाहते हैं.
Source : News Nation Bureau