हाल ही में इटली (Italy) के प्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञ गियूसेप्पे रेमुज्जी ने अमेरिकी मीडिया को इंटरव्यू देते समय कहा कि कोविड-19 (COVID-19) का संदिग्ध वायरस शायद पिछले वर्ष के नवंबर व दिसंबर में इटली में मौजूद था. इससे जाहिर होता है कि शायद चीन (China) में महामारी के प्रकोप से पहले यह वायरस लोम्बार्डी क्षेत्र में फैलने लगा था. गौरतलब है कि गियूसेप्पे इटली यहां तक कि पूरे यूरोप में प्रसिद्ध मारियो नेगरी फार्माकोलॉजी अनुसंधान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष हैं. अमेरिकी राष्ट्रीय सार्वजनिक रेडियो ने 19 मार्च को अपनी वेबसाइट पर उनका इंटरव्यू जारी किया.
यह भी पढ़ेंः Corona परिवार के ये 7 वायरस जो दुनिया में मचा चुके हैं कोहराम
अजीब निमोनिया के लक्षण मिले थे
कार्यक्रम में जब होस्ट ने गियूसेप्पे से पूछा कि क्यों 21 फरवरी को महामारी के प्रकोप में इटली ने कुछ भी तैयारी नहीं की? तो गियूसेप्पे ने जवाब दिया कि उन्हें अभी सामान्य चिकित्सकों से यह ताजा खबर मिली कि उन चिकित्सकों की याद में पिछले साल के नवंबर व दिसंबर में उन्हें बुजुर्गो में अजीब निमोनिया के लक्षण दिखे. रोगियों की स्थिति बहुत गंभीर थी. इससे जाहिर होता है कि शायद चीन में महामारी के प्रकोप से पहले यह वायरस लोम्बार्डी क्षेत्र में फैलने लगा था.
यह भी पढ़ेंः कोरोना की संख्या हो सकती है भयावह, अभी सिर्फ एक दिन में 10 हजार मरीजों की जांच संभव!
लांसेट में लिखा लेख
गियूसेप्पे ने 11 मार्च को प्रसिद्ध चिकित्सा पत्रिका द लांसेट में एक लेख जारी किया. उन का अनुमान था कि 11 मार्च के बाद चार हफ्तों में इटली में संक्रामक रोगियों की संख्या शायद 40 हजार से अधिक पहुंच जाएगी। साथ ही और चार हजार आईसीयू बेड की जरूरत होगी. इस महामारी के कारण दुनिया के 35 से ज्यादा मुल्कों ने बंद (लॉकडाउन) घोषित किया हुआ है, जिससे जनजीवन, यात्रा और कारोबार प्रभावित हुए है. सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. वहीं, कई देशों की सरकारें अपनी सीमाएं पूरी तरह से बंद करने को लेकर जद्दोजहद कर रही हैं.
यह भी पढ़ेंः Corona Lockdown Live: सुबह 6 बजे से 31 मार्च तक दिल्ली लॉकडाउन, घरेलू उड़ान जारी
इटली में भी लॉकडाउन
सबसे बुरी तरह से प्रभावित इटली में लॉकडाउन को बढ़ाते हुए अब तमाम कारखाने भी बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा अमेरिका में कैलिफोर्निया के बाद न्यूयॉर्क में लोगों के आवागमन और गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. न्यूजर्सी, कनेक्टिकट, पेंसिल्वेनिया और नेवाडा जैसे राज्य और इलिनॉयस, लॉस एंजिलिस और शिकागो जैसे बड़े शहर भी बंद है. कई अन्य राज्यों में भी प्रतिबंध लगाने की उम्मीद है.
HIGHLIGHTS
- कोविड-19 का संदिग्ध वायरस पिछले वर्ष के नवंबर-दिसंबर में इटली में मौजूद था.
- चीन में महामारी के प्रकोप से पहले यह वायरस लोम्बार्डी क्षेत्र में फैलने लगा था.
- इटली में लॉकडाउन को बढ़ाते हुए अब तमाम कारखाने भी बंद कर दिए गए हैं.