पिछले हफ्ते बार्सिलोना में 13 लोगों को वैन से कुचलकर मारने वाले संदिग्ध आतंकी यूनेस अबूयाकुब को पुलिस ने मार गिराया है।
स्पेन पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने जब 22 साल के अबूयाकुब को गोली मारी, तब उसने विस्फोटक से लैस एक बेल्ट पहन रखा था।
बार्सिलोना के सुबिरैट्स वेस्ट इलाके में एक महिला ने पहले उसे देखा और पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति की मौजूदगी की जानकारी दी।
पुलिस पिछले गुरुवार से अबूयाकुब की तलाश में थी। स्पेन पुलिस के मुताबिक अबुयाकुब ने बार्सिलोना अटैक के बाद भागने के लिए कार चुराते समय एक और व्यक्ति की हत्या की थी।
बता दें कि बार्सिलोना और केम्ब्रिल्स में दो आतंकी हमले में 13 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए। बार्सिलोना के सिटी सेंटर में आतंकियों की एक अनियंत्रित वैन ने भीड़ में कई लोगों को कुचल दिया।
वहीं, दूसरा हमला केम्ब्रिल्स में हुआ। यहां आतंकियों ने गोलीबारी लोगों पर गोलीबारी की। हालांकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अब तक 5 आतंकियों को मौके पर ही मार गिराया था।
यह भी पढ़ें: 'डोनाल्ड ट्रंप' हैं घृणा अपराध से जुड़ी खबरों को सर्च करने के प्रमुख की-वर्ड!
Source : News Nation Bureau