क्यूसीओ ने एमएसएमई को उनके उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाकर पहुंचाया लाभ : पीयूष गोयल
‘कांग्रेस को दिक्कत क्या है, खुलकर बताएं’, मतदाता सूची के पुनरीक्षण विरोध पर बोले मंत्री नितिन नबीन
नींद केवल व्यक्तिगत आदतों से नहीं, बल्कि वातावरण से भी प्रभावित होती है : अध्ययन
SL vs BAN: अपने 17वें टेस्ट शतक से महज 7 रनों से चूके दिनेश चांदीमल, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुए आउट
Breaking News LIVE: नोएडा की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बावना की फैक्ट्री से भी उठा धूआं
समुद्र से मिली 5000 साल पुरानी भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी, जानें क्या है वायरल वीडियो के दावे की सच्चाई
देश में एचएनआई निवेश को आकर्षित करने के लिए गिफ्ट आईएफएससी को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने की जरूरत : वित्त मंत्री
कैरेबियाई पेसर जेडन सील्स पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लगा जुर्माना
विनायक चतुर्थी पर करें गणपति के मंत्रों का जाप, विघ्नहर्ता होंगे प्रसन्न

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फेसबुक पर साझा किया विदाई पत्र

बराक ओबामा ने राष्ट्रपति कार्यालय छोड़ने से चंद घंटों पहले फेसबुक पर अपना विदाई पत्र साझा किया। ओबामा ने इस पत्र में नागरिकों का आभार जताया है।

बराक ओबामा ने राष्ट्रपति कार्यालय छोड़ने से चंद घंटों पहले फेसबुक पर अपना विदाई पत्र साझा किया। ओबामा ने इस पत्र में नागरिकों का आभार जताया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फेसबुक पर साझा किया विदाई पत्र

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति कार्यालय छोड़ने से चंद घंटों पहले फेसबुक पर अपना विदाई पत्र साझा किया। ओबामा ने इस पत्र में नागरिकों का आभार जताया है।

Advertisment

लगातार आठ साल तक सेवा देने के बाद आभार जताते हुए लिखा, "इन आठ वर्षो में आप अच्छाई, स्थिरता और आशा के स्रोत रहे हैं, जिनसे मुझे ताकत मिलती रही। मैंने हमारे जीवन काल के सबसे खराब आर्थिक संकट के दौरान पड़ोसियों और विभिन्न समुदायों को एक-दूसरे की मदद करते देखा।"

राष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त होने के मद्देनजर ओबामा ने सभी से विदाई लेते हुए कहा, "ऐसे में जबकि विकास की गति धीमी प्रतीत हो रही है, याद रखें : अमेरिका किसी एक इंसान की परियोजना नहीं है। हमारे लोकतंत्र में सबसे ताकतवर एकमात्र शब्द 'हम' है। 'हम होंगे कामयाब'।"

ओबामा ने अपने फेसबुक पर किए पोस्ट के साथ एक लिंक भी साझा किया है, जो उन लोगों के लिए है, जो उनके काम के बारे में जानना और उनसे जुड़े रहना चाहते हैं।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

obama
      
Advertisment