Advertisment

ओबामा ने खत्‍म की 20 साल पुरानी क्‍यूबाई प्रवासियों की वेट फूट, ड्राई फूट पॉलिसी!

यह कदम ओबामा ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में उठाया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
ओबामा ने खत्‍म की 20 साल पुरानी क्‍यूबाई प्रवासियों की वेट फूट, ड्राई फूट पॉलिसी!

बराक ओबामा( फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिका ने क्यूबाई प्रवासियों से संबंधित 20 साल पुरानी नीति को समाप्त कर दिया है। जी हां, राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका में आने वाले क्यूबाई प्रवासियों को एक साल बाद कानूनी तौर पर स्थायी निवासी बनने की अनुमति देने वाली 20 साल पुरानी 'वेट फूट, ड्राई फूट' नीति को खत्म कर दिया है। यह कदम ओबामा ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में उठाया है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका क्यूबा के साथ संबंध सामान्य करने की दिशा में और अपनी आव्रजन नीति को अधिक स्थिर बनाने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है, यह तत्काल प्रभावी होगी। अब क्यूबा के जो भी नागरिक गैर कानूनी तरीके से अमेरिका में घुसने करने की कोशिश करेंगे, वह मानवीय राहत पाने के योग्य नहीं होंगे। उन्हें अमेरिकी कानून एवं प्रवर्तन प्राथमिकताओं के अनुरूप निकाल दिया जाएगा।

उनके इस फैसले को क्यूबा के साथ संबंध सामान्य करने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। वेट फूट, ड्राई फूट को खत्म करने का एलान उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्यॉरिटी 'वेट फूट, ड्राई फूट' की तथाकथित नीति को खत्म किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें, ओबामा सिस्टर्स मालिया और साशा के नाम बुश बहनों ने लिखा ये इमोशनल खत

Source : News Nation Bureau

Barack Obama wetfoot dryfoot immigration policy
Advertisment
Advertisment
Advertisment