/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/30/18-Facebook1.jpg)
पाकिस्तान तालिबान और लश्कर-ए-झांगवी समेत कम से कम 41 प्रतिबंधित आतंकी संगठन पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से कट्टरता फैलाने में लगे हुए हैं।
पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक 64 प्रतिबंधित आतंकी संगठनों में कम से कम 41 आतंकी संगठन फेसबुक पर धड़ल्ले से काम कर रहे हैं। पाकिस्तान में करीब 2.5 करोड़ लोग सोशल मीडिया पर मौजूद हैं।
डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इन समूहों में स्थानीय आतंकी संगठनों से लेकर वैश्विक आतंकी संगठन तक शामिल हैं। फेसबुक पर मौजूद सबसे बड़े समूह में अहले सुन्नत वल जमात (200 पेज), जेएसएमएम (160 पेज), एसएसपी (148 पेज) और बीएसओ ए (54 पेज) के साथ शामिल है।
और पढ़ें: कश्मीर: हिजबुल कमांडर सबजार अहमद के मारे जाने के बाद आज तीसरे दिन कर्फ्यू जारी
अन्य प्रतिबंधित आतंकी संगठनों में लश्कर-ए-झांगवी, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, जमात-उल-अहरर समेत कई अन्य बलूच और कट्टर शिया संगठन शामिल हैं।
Source : News Sate Bureau