Advertisment

अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा पर बांग्लादेशी हिंदुओं ने वाइट हाउस के सामने किया प्रदर्शन

बांग्लादेशी हिंदुओं ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुस्लिम बहुल देशों में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और उनके खिलाफ हो रही हिंसा पर रोक लगाने की मांग की है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा पर बांग्लादेशी हिंदुओं ने वाइट हाउस के सामने किया प्रदर्शन
Advertisment

बांग्लादेशी हिंदुओं ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुस्लिम बहुल देशों में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा पर रोक लगाने और सुरक्षा की मांग की है। बांग्लादेशी हिंदुओं ने वाइट हाउस के बाहर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया।

बांग्लादेशी प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति ओबामा को एक ज्ञापन भी दिया जिसमें कहा गया है, "हमारा मानना है कि आप एक संवेदनशील व्यक्ति हैं। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति शोचनीय है। हमारा आपसे निवेदन है कि हमारी चिंता से आप वहां की सरकार को अवगत कराएंगे।"

हिंदू बुद्धिस्ट क्रिश्चियंस यूनिटी काउंसिल द्वारा आयोजित किये गये इस प्रदर्शन में बांग्लादेश की सरकार की तरफ से इस मसले में वरती जा रही लापरवाही पर दर्जनों लोगों ने अपनी चिंता जाहिर की।

ज्ञापन में कहा गया है, "हिंदू मंदिरों और घरों पर हमले, उनकी जमीन पर कब्जा, हिंदुओं को मारा जाना और उनकी महिलाओं के साथ बलात्कार आम बात हो गई है। हाल ही में दो घटनाओं पर भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ितों की सहायता के लिये प्रशासन ने कोई कदम भी नहीं उठाया।"

पिछले महीने भी इस संगठन ने ट्रंप टावर के सामने भी प्रदर्शन किया था। इन लोगों ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बांग्लादेश के गैर-मुसलमानों का बचाव करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की थी।

Source : News Nation Bureau

hindu Bangladesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment