Advertisment

बांगलादेश: कोर्ट ने पूर्व पीएम ख़ालिदा ज़िया को गिरफ्तार करने का दिया आदेश

बांगलादेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीएनपी (बांगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी) प्रमुख को दो महीने में तीन बार कोर्ट में हाज़िर होने को कहा जा चुका है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
बांगलादेश: कोर्ट ने पूर्व पीएम ख़ालिदा ज़िया को गिरफ्तार करने का दिया आदेश

ख़ालिदा ज़िया, पूर्व प्रधानमंत्री, बांगलादेश

Advertisment

बांगलादेश के एक कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया को घूसखोरी केस में मुख्य आरोपी के तौर पर उपस्थित नहीं होने की वजह से गिरफ़्तार करने का आदेश दिया है।

इससे पहले बांगलादेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीएनपी (बांगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी) प्रमुख को दो महीने में तीन बार कोर्ट में हाज़िर होने को कहा जा चुका है।

केर्ट अधिकारियों ने बताया, 'ढाका की पांचवी स्पेशल कोर्ट ज़िला अनाथालय ट्रस्ट करप्शन केस में उम्मीद कर रहा था कि 72 वर्षीय ज़िया अपने बचाव में आज पूरा बयान दर्ज़ करवाएंगी।'

वहीं कोर्ट के इस आदेश के बाद बीएनपी ने पूरे देश में प्रदर्शन किया और कोर्ट के इस आदेश को 'राजनीति से प्रेरित' बताते हुए कहा कि ये प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग की रणनीति का हिस्सा है।

कोर्ट के अधिकारी ने कहा, 'जज ने ज़िया ख़ालिद को तीन बार कोर्ट में हाज़िर होने के आदेश देने के बाद गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।'

हाफिज को समर्थन के बाद मुशर्रफ को 'वैश्विक आतंकी' घोषित करने की उठी मांग

Source : News Nation Bureau

Arrest Warrant Sheikh Hasina bangladesh court Khaleda Zia
Advertisment
Advertisment
Advertisment