Advertisment

बांग्लादेश में सुरक्षा बलों ने जेईएम के 3 आतंकियों को मार गिराया, इनमें एक महिला भी शामिल

बांग्लादेश में में सुरक्षा बलों ने एक कार्रवाई के दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इन आतंकियों के साथ पिछले तीन दिन से मुठभेड़ चल रही थी।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
बांग्लादेश में सुरक्षा बलों ने जेईएम के 3 आतंकियों को मार गिराया, इनमें एक महिला भी शामिल

सांकेतिक फोटो

Advertisment

बांग्लादेश में में सुरक्षा बलों ने एक कार्रवाई के दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इन आतंकियों के साथ पिछले तीन दिन से मुठभेड़ चल रही थी।

आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देश के उत्तरपूर्वी क्षेत्र में शरण लिए नियो-जेएमबी सदस्यों पर सुरक्षा बलों की ये दूसरी कार्रवाई है।
नियो-जेएमबी आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन की एक प्रतिबंधित शाखा है, इस संगठन पर 1 जुलाई 2016 को ढाका के स्पेनिश कैफे पर हुए आतंकी हमले के बाद प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस हमले में 22 लोगों की मौत हुई थी।

बांग्लादेश के आतंक-रोधी पुलिस इकाई के प्रमुख मोनिरुल इस्लाम ने 'ऑपरेशन मैक्सिमस' नाम से आतंकी संगठनों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के दौरान इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।

और पढ़ें: भारत की नो फर्स्ट यूज परमाणु नीति में बदलाव से डरा पाकिस्तान

ऑपरेशन के तहत मौलवी बाजार जिले में शरण लिए आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिये ये कार्रवाई की गई। ये जिला बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 200 किलोमीटर उत्तरपूर्वी क्षेत्र में पड़ता है।

पुलिस के एक अधिकारी मोनिरुल इस्लाम ने बताया, 'कार्रवाई करने वाले दस्ते ने नियो-जेएमबी के ठिकाने पर घुसे और तीन शव बरामद किया। जिसमे एक महिला भी शामिल है।'

और पढ़ें: चुनाव आयोग का दावा, EVM है दुनिया की सबसे सुरक्षित मशीन

उन्होंने बताया कि आतंकियों ने जगह-जगह ग्रेनेड छुपा रखा था और सुरक्षा बलों पर उन्होंने हमला भी किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि इन आतंकवादियों ने ठीक उसी तरह आत्मघाती विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया, जैसा सात अन्य आतंकवादियों ने इसी जिले में 30 मार्च को चलाए गए 'ऑपरेशन हिट बैक' के दौरान खुद को खत्म कर लिया था।

सुरक्षा बलों ने बुधवार को मौलवी बाजार जिले की दो इमारतों को घेर लिया था।

और पढ़ें: भारत न्यूक्लियर हमले को लेकर कर सकता है अपनी पॉलिसी में बदलाव

पुलिस अधिकारी इस्लाम ने बताया कि पहले आतंक-रोधी ऑपरेशन के बाद सात शव अस्त-व्यस्त हालत में मौलवी बाजार के नासिर नगर में आतंकवादियों के गुप्त ठिकाने से मिले थे।

इस्लाम ने कहा, "हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि ये मारे गए आतंकवादी नियो-जेएमबी के सदस्य हैं।

और पढ़ें: अखिलेश पर बरसे मुलायम, कहा- जो पिता का न हुआ, किसी और का क्या होगा

और पढ़ें: गोमती रिवर फ्रंट: अखिलेश के प्रोजेक्ट की योगी आदित्यनाथ ने दिये जांच के आदेश

Source : News Nation Bureau

security forces Terrorists Bangladesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment