logo-image

बांग्लादेश की विपक्ष की नेता खालिदा जिया को भ्रष्टाचार मामले में 5 साल की जेल

बांग्लादेश की विपक्ष की नेता खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के मामले में पांच साल के लिये जेल की सजा सुनाई गई है।

Updated on: 08 Feb 2018, 07:23 PM

नई दिल्ली:

बांग्लादेश की विपक्ष की नेता खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के मामले में पांच साल के लिये 5 साल की जेल की सजा सुनाई गई है।

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया और उनके बेटे के खिलाफ 2008 से ढाका कोर्ट में भ्रष्टाचार का मामला चल रहा था। जिस पर गुरुवार को सजा सुनाई जानी थी।

सजा सुनाए जाने के दौरान खालिदा जिया कोर्ट में मौजूद थीं। सजा सुनाए जाने के पहले हाई अलर्ट घोषित किया गया है और वहां पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। उनकी पार्टी बीएनपी के 1000 कार्यकर्ताओं को एहतियातन गिरफ्तार कर लिया गया है।

सजा हाने के बाद अब वो बांग्लादेश में होने वाले चुनावों में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। इसी साल दिसंबर में वहां पर चुनाव होने हैं।

इसी मामले में खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान और अन्य को 10 साल की सजा सुनाई गई है। 

खालिदा जिया पर अनाथालय न्यास में भ्रष्टाचार को लेकर 2008 में मामला दर्ज हुआ था।

भ्रष्टाचार रोधी आयोग (एसीसी) ने खालिदा, उनके बेटे तारिक रहमान और चार अन्य के खिलाफ 2.1 करोड़ टका के गबन के आरोप में मुकदमा दायर किया था।

और पढ़ें: श्रीनगर अस्पताल हमला: आतंकी नावेद को छुड़ाने वाले 6 गिरफ्तार

मामले में उच्च न्यायालय द्वारा 2008 में दिए गए फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर अंतिम सुनवाई करते हुए न्यायाधीश एम. इनायतुर रहीम और न्यायाधीश शहीदुल करीम ने यह आदेश पारित किया।

2001 से 2006 तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं खालिदा 37 मामलों में आरोपी हैं। हालांकि सभी मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है।

और पढ़ें: एयरसेल-मैक्सिस डील की गोपनीय रिपोर्ट चिदंबरम के घर से बरामद