Advertisment

आज चार दिन की भारत यात्रा पर आएंगी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना

इस दौरे के पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को अचानक शेख हसीना को फोन पर बातचीत कर उनका हालचाल जाना.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
आज चार दिन की भारत यात्रा पर आएंगी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना

आज चार दिन की भारत यात्रा पर आएंगी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीन

Advertisment

आज बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) अपने चार दिवसीय यात्रा पर भारत आ रही हैं. इस दौरे पर दोनों देशों के संबंधों को लेकर चर्चा होगी साथ ही साथ दोनों देशों के बीच करीब एक दर्जन समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की समकक्ष हसीना पांच अक्टूबर को द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) में संसदीय चुनाव के बाद हसीना की भारत की यह पहली भारत यात्रा होगी. हसीना विश्व आर्थिक मंच द्वारा तीन और चार अक्टूबर को आयोजित भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन की मुख्य अतिथि के रुप में हिस्सा लेंगी.

यह भी पढ़ें: Gandhi@150: हमारी सफलता से दुनिया चकित, पूरा विश्व दे रहा हमें सम्मान:पीएम मोदी=

बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमीन ने बुधवार को बताया कि दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े एक दर्जन द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है और दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच तीस्ता समेत साझा नदियों के जल बंटवारे के मुद्दे की समीक्षा और रोहिंग्या संकट के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी ने महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी की, देखें कौन कहां से ठोकेगा ताल

गौरतलब है कि पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने इस दौरे के पहले बुधवार को अचानक ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को फोन पर बातचीत कर उनका हालचाल लिया. हसीना के प्रेस सचिव एहसान उल करीम ने पीटीआई को बताया कि बुधवार दोपहर बातचीत के दौरान खान ने हसीना से हाल ही में लंदन में हुए उनके आंख के ऑपरेशन के बारे में भी जानकारी ली. करीम ने बताया कि प्रधानमंत्री हसीना ने अपनी आंख के बारे में पूछने पर खान का शुक्रिया अदा किया.'

HIGHLIGHTS

  • आज बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिनी यात्रा पर भारत आ रही हैं. 
  • भारत और बांग्लादेश में संसदीय चुनाव के बाद हसीना की भारत की यह पहली भारत यात्रा होगी.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समकक्ष हसीना पांच अक्टूबर को द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

India Bangladesh Relations Sheikh Hasina Bangladesh PM Narendra Modi Bangladesh Prime Minister
Advertisment
Advertisment
Advertisment