बांग्लादेश में गुलशान कैफे हमले का मास्टरमाइंड नुरूल इस्लाम मरजान मारा गया: पुलिस

बीडीन्यूज24 ने ढाका के मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई के प्रमुख मोनीरूल इस्लाम के हवाले से बताया कि मुठभेड़ तड़के लगभग तीन बजे ढाका के मोहम्मदपुर में हुई।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
बांग्लादेश में गुलशान कैफे हमले का मास्टरमाइंड नुरूल इस्लाम मरजान मारा गया: पुलिस

फाइल फोटो

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुलशान कैफे हमले का मास्टरमाइंड नुरूल इस्लाम मरजान पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। मरजान आतंकवादी संगठन नियो-जेएमबी का सदस्य था।

Advertisment

बीडीन्यूज24 ने ढाका के मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई के प्रमुख मोनीरूल इस्लाम के हवाले से बताया कि मुठभेड़ तड़के लगभग तीन बजे ढाका के मोहम्मदपुर में हुई।

पुलिस ने बताया कि मरजान के साथ उसका एक साथी भी मारा गया।

HIGHLIGHTS

  • ढाका में गुलशान कैफे हमले का मास्टरमाइंड नुरूल इस्लाम मरजान पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया
  • मरजान आतंकवादी संगठन नियो-जेएमबी का सदस्थ था

Source : IANS

Dhaha cafe Attack mastermind Dhaka Police
      
Advertisment