Advertisment

रोहिंग्या वापसी के लिए बांग्लादेश और म्यांमार के बीच हॉटलाइन शुरू

रोहिंग्या शरणार्थियों की जल्द वापसी का मार्ग सुगम बनाने के लिए बांग्लादेश और म्यांमार ने विदेश मंत्रालय स्तर पर बाचतीत करने के लिए हॉटलाइन सेवा शुरू की है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
रोहिंग्या वापसी के लिए बांग्लादेश और म्यांमार के बीच हॉटलाइन शुरू

रोहिंग्या वापसी के लिए हॉटलाइन शुरू

Advertisment

रोहिंग्या शरणार्थियों की जल्द वापसी का मार्ग सुगम बनाने के लिए बांग्लादेश और म्यांमार ने विदेश मंत्रालय स्तर पर बाचतीत करने के लिए हॉटलाइन सेवा शुरू की है। डिजिटल मीडिया 'बीडीन्यूज24 डॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, म्यांमार के ऑफिस ऑफ स्टेट कॉउसलर के मंत्री क्याव टिंट स्वे और बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली के बीच म्यांमार की राजधानी नेपेडा में शुक्रवार को एक बैठक हुई। 

अली रोहिंग्या की वापसी की तैयारी देखने के सिलसिले में म्यांमार में थे। बैठक के दौरान नवंबर 2017 में रखाइन से विस्थापित रोहिंग्या की वापसी की व्यवस्था के संबंध में हुए समझौते को लेकर दोनों मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। 

और पढ़ें: असम एनआरसी विवाद : बीजेपी, कांग्रेस दोनों के लिए चुनावी चारा

म्यामांर के अनुसार, दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हैं कि रखाइन से विस्थापित होकर बांग्लादेश के कोक्स बाजार भागकर गए लोगों की जल्द वापसी होनी चाहिए। 

म्यांमार ने एक बयान में कहा, 'वापसी ऐच्छिक, सुरक्षित और सम्मानजनक ढंग से होगी। इस संबंध में बातचीत की सुविधा सुगम बनाने के लिए एक हॉटलाइन सेवा स्थापित की गई है।'

Source : IANS

Myanmar Rohingya Bangladesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment