बांग्लादेश: ट्रक और पिकअप की जोरदार भिड़ंत, 13 लोगों की मौत

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, सामने से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था. पिकअप में खचाखच सवारी भरी हुई थी.

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, सामने से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था. पिकअप में खचाखच सवारी भरी हुई थी.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
bangladesh

बांग्लादेश में दर्दनाक हादसा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

बांग्लादेश: बड़ी खबर बांग्लादेश से आ रही है. ट्रक और पिकअप के आमने सामने टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग घायल हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, सामने से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था. पिकअप में खचाखच सवारी भरी हुई थी. जबतक पिकअप ड्राइवर बचाव करता तबतक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इसमें 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, तीन लोगों ने अस्पताल जाने के रास्ते में ही दम तोड़ दिया. फिलहाल मौके पर बांग्लादेश की पुलिस पहुंच गई है. 

Advertisment

बता दें कि मार्च में भी ढाका में भीषण हादसा हुआ था. बस का टायर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया था. टायर फटने से बस बेकाबू होकर खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी.  ये हादसा बांग्लादेश के मदारीपुर क्षेत्र में हुआ था. 

ट्रक और पिकअप की जोरदार भिड़ंत, 13 लोगों की मौत यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

Bangladesh bus accident bangladesh accident
Advertisment