Advertisment

बांग्लादेश ने चीनी कंपनी के साथ सड़क बनाने का करार किया रद्द, घूसखोरी का है आरोप

बांग्लादेश ने चीन की कंपनी के साथ रोड बनाने के प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है। कंपनी पर आरोप है कि उसने बांग्लादेशी अधिकारियों को घुस देने की कोशिश की थी।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
बांग्लादेश ने चीनी कंपनी के साथ सड़क बनाने का करार किया रद्द, घूसखोरी का है आरोप
Advertisment

बांग्लादेश ने चीन की कंपनी के साथ रोड बनाने के प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है। कंपनी पर आरोप है कि उसने बांग्लादेशी अधिकारियों को घुस देने की कोशिश की थी।

वॉयस ऑफ अमेरिका की रिपोर्ट के मुताबिक इस कंपनी को वहां की सरकार ने ब्लैकलिस्ट भी कर दिया है।

रिपोर्ट में स्थानीय अखबार में छपे बांग्लादेश के वित्त मंत्री एएमए मुहिथ के इंटरव्यू के हवाले से कहा है, 'सरकार के अधिकारियों को घूस देने के आरोप में चाइना हरबर इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड को बांग्लादेश की सरकार ने ब्लैकलिस्ट कर दिया है। अब वो कंपनी भविष्य में किसी भी निर्माण के प्रोजेक्ट में हिस्सा नहीं ले सकेगी।'

इस कंपनी ने कई बड़े प्रोडेक्ट्स पर काम किया है। जिसमें पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट और श्रीलंका का हंबनतोता पोर्ट शामिल है।

वित्त मंत्री एएमए मुहिथ के अनुसार बांग्लादेश हाइवे ट्रांसपोर्ट एंड ब्रिजेज़ विभाग के नवनियुक्त निदेशक को घूस देने की कोशिश की थी। जो करीब 5 लाख बांग्लादेशी रुपये थी।
उन्होंने बताया कि घूसकांड के कारण इस प्रोजेक्ट पर सहयोग को रद्द करना पड़ा है और कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर लिया गया।

वॉयस ऑफ अमेरिका की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के बीच कुछ समय से घूसखोरी और निवेश को लेकर संबंधों में तनाव चल रहा है।

और पढ़ें: चारा घोटाला: तीसरे मामले में लालू और जगन्नाथ मिश्रा दोषी करार

अक्टूबर 2016 में शी जिंगपिंग के बांग्लादेश यात्रा के दौरान 26 प्रोजेक्ट के लिये 21.5 बिलियन डॉलर दिये थे।

कुछ प्रोजेक्ट्स पर चर्चा के दौरान चीनी कंपनियों ने प्रोजेक्ट के खर्च को लेकर बदलाव की मांग की थी। बांग्लादेश ने इसकी शिकायत चीन की सरकार से भी की थी लेकिन चीन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

और पढ़ें: पद्मावत: करणी सेना का मॉल में उत्पात, गाड़ियों को किया आग के हवाले

Source : News Nation Bureau

china Road Construction Project Bangladesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment