बांग्लादेश में मैच के दौरान पकड़ा गया भारतीय जुआड़ी

इस संदिग्ध को शुक्रवार को पहले विवादास्पद दौरे के बावजूद आयोजित एकदिवसीय मैच के दौरान हिरासत में लिया गया।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
बांग्लादेश में मैच के दौरान पकड़ा गया भारतीय जुआड़ी

बांग्लादेश क्रिकेट अधिकारियों ने एक भारतीय को अवैध तरीके से मैच के दौरान जुए के शक में गिरफ़्तार किया है। ये शख़्स बांग्लादेश और इंग्लैण्ड के मैच के दौरान जुआ खेलने के दौरान पकड़ा गया। इस संदिग्ध को शुक्रवार को पहले विवादास्पद दौरे के बावजूद आयोजित एकदिवसीय मैच के दौरान हिरासत में लिया गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जलाल यूनुस ने बताया कि हमारे एंटी करप्शन विभाग के अधिकारियों ने इस शख़्स को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाते हुए पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।

Advertisment

बांग्लादेश में जुआ अवैध है, पिछले साल भी T20 टूर्नामेंट के दौरान अधिकारियों ने 4 भारतीयों को ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाकर उन पर कार्रवाई की थी। स्थानीय पुलिस अधिकारी भुईयन महबूब हसन ने बताया कि संदिग्धों को पूछताछ के बाद बिना कोई चार्ज लगाए भारतीय हाई कमीशन को सौंप दिया गया था। इंग्लैण्ड बांग्लादेशी अधिकारियों की बेजोड़ सुरक्षा व्यवस्था देने की शर्त के बाद इस टूर पर गया है। फिलहाल 3 मैचों की इस ओडीआई सिरीज़ 1-1 की बराबरी पर है। जिसमें पहला मैच इंग्लैण्ड ने 21 रनों से जीता था और दूसरा मैच बांग्लादेश ने 34 रनों से जीता था। तीसरा और फाइनल मैच चित्तागोंग में खेला जाएगा।

Source : News Nation Bureau

Gambling Bangladesh England Match indian
      
Advertisment