logo-image

बांग्लादेश में ब्लॉगर हत्याकांड मामले में इस्लामी चरमपंथी गिरफ्तार

बांग्लादेश में ब्लॉगर की हत्या के मामले में पुलिस ने एक इस्लामी चरमपंथी नेता को गिरफ्तार किया है।

Updated on: 12 Nov 2016, 05:18 PM

highlights

  • ब्लॉगर की हत्या के मामले में ढ़ाका पुलिस ने स्लामी चरमपंथी नेता को किया गिरफ्तार
  • बांग्लादेश में हाल के दिनों में ब्लॉगर्स, लेखक और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हमले बढ़े हैं

New Delhi:

बांग्लादेश में ब्लॉगर की हत्या के मामले में पुलिस ने एक इस्लामी चरमपंथी नेता को गिरफ्तार किया है। ढ़ाका पुलिस के डिप्टी कमिश्नर मसदुर रहमान ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन अंसार उल इस्लाम के नेता खैरुल इस्लाम उर्फ फहीम को पुलिस ने सेक्युलर ब्लॉगर की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है।

खैरूल जागृति प्रकाशन के प्रकाशक फैसल अरेफिन दीपन और सेक्युलर एक्टिविस्ट नीलाद्रि चटर्जी की हत्या का आरोपी है। रहमान ने बताया कि खैरुल 2013 में प्रतिबंधित संगठन में शामिल हुआ था और अगले ही साल उसने इसके वरिष्ठ नेता सैयद जियाउल हक से मुलाकात की। हक को दिसंबर 2011 की विफल तख्तापलट की कोशिशों के बाद सेना से बर्खास्त कर दिया गया था।

बांग्लादेश में हाल के दिनों में ब्लॉगर्स, लेखक और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हमले बढ़े हैं। 1 जुलाई को ढ़ाका में हुए हमले के बाद बांग्लादेश में चरमपंथियों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करने में लगी है। ढ़ाका हमले में 22 लोग मारे गए थे।