बांग्लादेश की सीमा के पास बंगाल की खाड़ी में रोहिंग्या शरणार्थियों को ले जा रही एक नाव पलट गई, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लापता हैं। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, 'आज सुबह चार महिलाओं और चार बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। नाव डूबने के सटीक समय का अभी पता नहीं चल पाया है।'
ढाका से करीब 292 किमी दक्षिण-पूर्व में कॉक्स बाजार जिले के शाह पोरिर द्वीप के पास बंगाल की खाड़ी से शवों को बरामद किया गया है।
अधिकारी ने कहा, 'हमें पता चला है कि करीब 70 रोहिंग्या प्रवासियों से भरी एक नाव डूब गई, जिनमें से करीब 40 रोहिंग्या अब भी लापता हैं।'
जीवित बचे लोगों ने बताया कि करीब 20 यात्री तैरकर तट पर आ गए।
और पढ़ेंः हैदराबादः गलत जानकारी देकर बनवाया आधार कार्ड, रोहिंग्या शरणार्थी समेत दो गिरफ्तार
Source : IANS