बलूचिस्तान की आज़ादी के लिए बलूच नेताओं की जल्द होगी बैठक

उन्होंने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी लोगों के बीच एकता लाना और हम सबका अनूठा उद्देश्य बलोचिस्तान की आज़ादी के लिए संगठित होना है।

उन्होंने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी लोगों के बीच एकता लाना और हम सबका अनूठा उद्देश्य बलोचिस्तान की आज़ादी के लिए संगठित होना है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
बलूचिस्तान की आज़ादी के लिए बलूच नेताओं की जल्द होगी बैठक

एएनआई

बलूचिस्तान की आज़ादी के लिए सभी बलूच नेतओं को एकजुट करने के इरादे से जल्द ही एक मीटिंग का आयोजन होने वाला है। जिससे कि आज़ादी के लिए आंदोलन तेज़ किया जा सके।

Advertisment

बलूच राष्ट्रवादी नेता और प्रो-इंडिपेंडेस पार्टी बीआरपी (बलूच रिपब्लिकन पार्टी) के मुख्य नवाब ब्रहुमदघ बुगती ने मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी बलूच राजनीतिक नेता जिसमें नवाब मेहरान मारी, मीर जावेद मेंगाल, नवाबज़ादा हायर बायर मारी, सरदार बख़्तियार ख़ान डोमकी और वाजा हम्माल हैदर के साथ जल्द ही आज़ादी को लेकर एक बैठक होने वाली है।

उन्होंने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी लोगों के बीच एकता लाना और हम सबका अनूठा उद्देश्य बलोचिस्तान की आज़ादी के लिए संगठित होना है।

बुगती ने कहा, 'हमलोगों की इससे पहले भी बैठक हो चुकी है लेकिन मीटिंग के दौरान हुई बातचीत को लेकर कोई बी बयान सार्वजनिक नहीं किया गया। सभी लोगों का ये मत था कि मीटिंग के दौरान हुई बातचीत को सार्वजनिक नहीं किया जाए क्योंकि इससे लोगों में सरकार द्वारा दुष्प्रचार फैलाया जाएगा।'

लंदन में पाकिस्तान के खिलाफ बलूच कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, CPEC का किया विरोध

बुगाती ने मीडिया पर पत्रपात का आरोप लगाते हुए कहा, 'स्टेट कंट्रोल मीडिया हर हाल में बैठक में हुई बातचीत की जानकारी लेना चाहता है जिससे कि वो लोगों के बीच निगेटिव प्रोपागांडा फैला सके।'

बुगाती ने पाकिस्तानी मीडिया द्वारा दी जा रही ख़बर को ग़लत ठहराते हुए कहा, 'पाकिस्तान मीडिया में कहा जा रहा है कि आगामी बैठक में बीआरपी प्रादेशिक स्वायत्तता के संघर्ष की शुरुआत करने वाली है, जो कि पूरी तरह से ग़लत है। मीडिया जानबूझकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहती है।'
बुगाती ने कहा, 'हम इस रिपोर्ट का पूरी तरह से विरोध करते हैं। इस रिपोर्ट को जानबूझकर दिखाया जा रहा है जिससे कि हमारी एकता भंग हो।'

बुगाती ने कहा कि कई मुद्दों को लेकर बलोच नेताओं के बीच असहमति है लेकिन अब वक़्त की मांग यही है कि हम सभी बलूच नेता अपने मतभेद भूलकर एक साथ आएं। मुझे उम्मीद है कि इस मीटिंग के बाद सभी बलूच नेता आज़ादी के लिए एकजुट होंगे।

अमेरिकी सांसद ने बलूचिस्तानियों के ख़िलाफ अत्याचार पर पाकिस्तान को चेताया

Source : News Nation Bureau

pakistan Nawab Brahumdagh Bugti Baloch leaders Balochistan
Advertisment