logo-image

बुगती मर्डर मामले में परवेज मुशर्रफ के खिलाफ जमानती वारंट जारी

बलूचिस्तान हाई कोर्ट ने सोमवार को बलूच राष्ट्रवादी नेता नवाब अकबर खान बुगती की हत्या के मामले में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को जमानती वारंट जारी किया है।

Updated on: 28 Nov 2016, 08:57 PM

नई दिल्ली:

बलूचिस्तान हाई कोर्ट ने सोमवार को बलूच राष्ट्रवादी नेता नवाब अकबर खान बुगती की हत्या के मामले में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को जमानती वारंट जारी किया है।

आपको बता दें बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अपने कबीले के प्रमुख बुगती 2006 में मुशर्रफ के आदेश पर शुरू किए गए एक सैन्य अभियान में मारे गए थे। मुशर्रफ उस समय सेना प्रमुख और राष्ट्रपति थे।

ये भी पढ़ें, आयकर विभाग ने दिल्ली के बैंक से 40 करोड़ पुराने नोट जब्त किये

बुगती की मौत को लेकर देशभर में प्रदर्शन हुए थे तथा बलूचिस्तान में 2004 में शुरू हुआ सशस्त्र विद्रोह और ज्यादा भड़क उठा था।