बाली: ज्वालामुखी विस्फोट से वातावरण में धुएं, राख का गुबार बना

इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर स्थित माउंट अगुंग ज्वालामुखी में रविवार को हुए विस्फोट के कारण काफी ऊंचाई तक घना धुआं और राख का गुबार भर गया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
बाली: ज्वालामुखी विस्फोट से वातावरण में धुएं, राख का गुबार बना

बाली ज्वालामुखी विस्फोट (फाइल फोटो)

इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर स्थित माउंट अगुंग ज्वालामुखी में रविवार को हुए विस्फोट के कारण काफी ऊंचाई तक घना धुआं और राख का गुबार भर गया है। राष्ट्रीय आपदा निवारण एजेंसी (बीएनपीबी) ने कहा, "स्फोट सुबह 10.05 बजे हुआ और आसपास घना धुआं भर गया।"

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बीएनपीबी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने कहा, "स्फोट करीब 10 मिनट तक चला। स्फोट के बाद सफेद रंग का धुआं ज्वालामुखी से निकलता हुआ दिखा।

उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी की गतिविधियां फिलहाल तीव्र बनी हुई हैं। इंडोनेशियाई अधिकारियों ने 27 नवंबर को हाई अलर्ट जारी कर दिया था।

यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अश्विन और जडेजा को नहीं मिली जगह

ज्वालामुखी के निकट बसे गांवों में शनिवार को स्फोट के कारण राख की बारिश देखी गई। माउंट अगुंग में ज्वालामुखी की गतिविधियां पिछले 54 सालों की निष्क्रियता के बाद इस साल सितंबर से जारी हैं।

यह भी पढ़ें : BCCI ने पूर्व विकेटकीपर सबा करीम को बनाया क्रिकेट ऑपरेशन्स का जनरल मैनेजर

Source : IANS

Bali volcanic eruption
      
Advertisment