भारत के दुश्‍मन पाकिस्‍तानी संगठनों को बर्दाश्‍त नहीं करता बहरीन

मोदी वैश्विक मंच पर पाकिस्तान (Pakistan) को अलग-थलग करने के बाद अब इस्लामिक देशों की यात्रा पर हैं.

मोदी वैश्विक मंच पर पाकिस्तान (Pakistan) को अलग-थलग करने के बाद अब इस्लामिक देशों की यात्रा पर हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
भारत के दुश्‍मन पाकिस्‍तानी संगठनों को बर्दाश्‍त नहीं करता बहरीन

मोदी वैश्विक मंच पर पाकिस्तान (Pakistan) को अलग-थलग करने के बाद अब इस्लामिक देशों की यात्रा पर हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्‍होंने बहरीन के दौरे पर हैं. जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाने के बाद मोदी की यह यात्रा और भी अहम है. पाकिस्तान (Pakistan) इस्‍लामिक देशों के सहयोग संगठन (OIC) पर अपनी मज़बूत पकड़ होने का दावा करता है लेकिन, इसके भी कुछ देश भारत के साथ हैं. इनमें यूएई, बहरीन, सऊदी अरब शामिल हैं. 

Advertisment

बहरीन की बात करें तो जम्‍मू कश्‍मीर के मसले पर वह भी पाकिस्तान (Pakistan) से अलग सोच रखता है. यही वजह है कि ईद के दिन बहरीन की सरकार ने वहां पर भारत के खिलाफ बयानबाजी करने वाले पाकिस्तान (Pakistan) संगठनों और लोगों को प्रतिबंधित कर दिया था. इतना ही नहीं बहरीन के आंतरिक मंत्रालय ने इन लोगों पर मामला भी दर्ज किया जिन्‍होंने भारत के खिलाफ नारेबाजी की थी.

यह भी पढ़ेंः मोदी मैजिक, बहरीन ने 250 भारतीय कैदियों की सजा माफ की

बहरीन न सिर्फ भारत का करीबी सहयोगी देश है बल्कि वह ओआईसी का ऐसा देश भी है जो भारत की सुरक्षा परिषद में स्‍थायी सीट का समर्थन करता रहा है. वहीं भारत 2026-27 के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र में अस्‍थायी सीट के लिए बहरीन का समर्थन कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी के साथ देखें चंद्रयान-2 की लैंडिग, बस आप इतना कर लें

बहरीन बहुत पहले से ही भारत को अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय का अहम देश बताता रहा है. इतना ही वह इस बात को मुखर रूप से कहता रहा है कि भारत विभिन्‍न अंतरराष्‍ट्रीय मसलों को सुलझाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है. बहरीन और भारत के मजबूत रिश्‍तों को इस बात से भी समझा जा सकता है कि ईरान पर बढ़ते प्रतिबंधों और इसके चलते आई समस्‍याओं के निदान के लिए बहरीन के क्राउन प्रिंस ने भारत से मामले को सुलझाने की अपील तक की थी.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

PM modi PM Modi Behrain Visit
      
Advertisment