बगदादी की लड़ाकों से अपील, कायरों की तरह मत भागो

आईएस सरगना बगदादी ने ऑडियो संदेश में अपने लड़ाकों से किसी भी सूरत में मोसुल से पीछे न हटने की अपील की है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
बगदादी की लड़ाकों से अपील, कायरों की तरह मत भागो

आतंकी संगठन आइएसआइएस के कब्जे से मोसुल फिसलता नजर आ रहा है। इस बीच आईएस सरगना बगदादी ने ऑडियो संदेश में अपने लड़ाकों से किसी भी सूरत में मोसुल से पीछे न हटने की अपील की है। बगदादी ने कहा कि अपनी जमीन को बचाए रखने में कुर्बान हो जाना पीछे हटने से हजार गुना बेहतर होता है।

Advertisment

आइएस से संबंधित अल-फुरकान मीडिया पर जारी मैसेज में बगदादी ने कहा कि खलीफा राज को बचाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। खलीफा के राज पर आज संकट है, लिहाजा लड़ाकों दुश्मनों का सामना करने की जरूरत है। अभी तक मोसुल में बगदादी के ठिकाने के बारे में पता नहीं चल रहा है।

अमेरिकी सेना की अगुवाई में इराकी सेना इराक की उत्तरी प्रांत की राजधानी मोसुल में प्रवेश कर चुकी है। एक अनुमान के मुताबिक मोसुल में आइएस के तीन हजार से पांच हजार लड़ाके हो सकते हैं। मोसुल बगदादी का आखिरी मजबूत गढ़ है।

Source : News Nation Bureau

Baghdadi Baghdadi Audio Message
      
Advertisment