इराक की राजधानी बगदाद के दक्षिण में एक कार दुर्घटना में 9 स्कूली शिक्षकों समेत 13 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। इराकी अधिकारियों और एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
इराकी गृह मंत्रालय के यातायात निदेशालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि बगदाद से करीब 110 किलोमीटर दक्षिण में बाबिल प्रांत की राजधानी हिल्ला के उत्तर में लापरवाही से वाहन चलाने के कारण एक 4 पहिया वाहन और एक मिनीबस आपस में टकरा गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, निदेशालय के पहले के एक बयान में कहा गया कि दुर्घटना शनिवार आधी रात के आसपास हुई।
एक स्थानीय सुरक्षा सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर सिन्हुआ को बताया कि कर्बला से बगदाद जा रहे एक मिनीबस में लौट रहे स्कूल के 9 शिक्षक मरने वालों में शामिल हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS