बगदाद में दोहरे बम विस्फोट में 26 की मौत, 75 घायल

इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार को दोहरे बम विस्फोट में 26 लोगों की मौत हो गई और 75 लोग घायल हो गए।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
बगदाद में दोहरे बम विस्फोट में 26 की मौत, 75 घायल

साभार -ट्विटर

इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार को दोहरे बम विस्फोट में 26 लोगों की मौत हो गई और 75 लोग घायल हो गए।

Advertisment

हमले को सुबह अल-तायारन चौक के पास के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया। उसने अपने विस्फोटक बेल्ट में विस्फोट कर खुद को उड़ा दिया। इस जगह पर कई कामगार काम के इंतजार में इकट्ठे होते थे। 

इराक के गृहमंत्री के प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा, 'विस्फोट को दो आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया।'

इसके साथ ही सड़क किनारे दूसरा बम विस्फोट हुआ।

जानकारी के मुताबिक मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है क्योंकि बहुत सारे लोगों की हालत गंभीर है।

सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और एंबुलेंस से घायलों को आसपास के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।

सूत्रों ने इससे पहले मृतकों का आंकड़ा छह और घायलों का आंकड़ा 24 बताया था।

फिलहाल किसी आतंकवादी समूह ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इराक के भीड़भाड़ वाले इलाकों में हुए अधिकांश हमले आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अंजाम दिए हैं।

बीते सप्ताह बगदाद में आत्मघाती हमले में आठ लोगों की मौत हो गई थी जबकि 10 घायल हो गए थे।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी, कहा- दूर हो जाएगी बिपिन रावत की गलतफहमी

Source : IANS

Baghdad
      
Advertisment