फिलीपींस: चर्च में धर्म सभा के दौरान दो विस्फोट में 27 लोगों की मौत, 77 घायल

फिलीपींस नेशनल पुलिस के महानिदेशक ऑस्कर अल्बायाल्दे ने कहा कि विस्फोट इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस द्वारा किया गया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
फिलीपींस: चर्च में धर्म सभा के दौरान दो विस्फोट में 27 लोगों की मौत, 77 घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर

फिलीपींस के सुलु प्रांत स्थित एक चर्च में रविवार को धर्म सभा के दौरान हुए दो विस्फोट में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 77 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि यह विस्फोट सुबह सवा आठ बजे जोलो कैथ्रेडल में हुए.

Advertisment

ये भी पढ़ें- सुलह के लिए अंतर फिलीस्तीनी वार्ता की मेजबानी करेगा रूस: अधिकारी

फिलीपींस नेशनल पुलिस (पीएनपी) के महानिदेशक ऑस्कर अल्बायाल्दे ने कहा कि विस्फोट इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि एक विस्फोट चर्च के भीतर हुआ जबकि दूसरा विस्फोट इसके प्रवेश द्वार के समीप हुआ. अल्बायाल्दे ने कहा, "दोनों विस्फोट एक मिनट के अंतराल पर हुए."

ये भी पढ़ें- बाजार में महिलाओं के लिए आई बेहद ही अजीबो-गरीब पैंट, कीमत जानकर सन्न रह जाएगा दिमाग

उन्होंने कहा, "हम मानव जिंदगियां छीन लेने के इस नृशंस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं चाहे अपराधियों का इसकी पीछे कोई भी मकसद क्यों न हो. हम (पीएनपी) अन्य सरकारी सुरक्षा बलों के साथ मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि जो भी इस हमले की पीछे हैं, उनकी पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए." अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Source : IANS

Manila Bomb Blast Philippines Improvised explosive device Oscar Albayalde bomb blast in church Church
      
Advertisment