Advertisment

सिडनी हार्बर ब्रिज के 90 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन

सिडनी हार्बर ब्रिज के 90 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन

author-image
IANS
New Update
Autralian mark

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

आस्ट्रेलियाई की राष्ट्रीय विरासत की सूची में शामिल सिडनी हार्बर ब्रिज ने 19 मार्च को अपने 90 साल पूरे कर लिये। आज से नौ दशक पहले 1932 में इस ब्रिज को आम जनता के लिये खोला गया था।

सिडनी को पूर्वोत्तर के उपनगरीय इलाकों से जोड़ने वाला यह पुल पूरी तरह स्टील से बना है और यह अपने डिजाइन को लेकर हमेशा चर्चा में रहा है। चाहे कोई फिल्म हो या आस्ट्रेलिया घूमने आये लोगों की तस्वीर,उसमें इस ब्रिज और ओपेरा हाउस की तस्वीर न हो यह लगभग असंभव है।

चीन की संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक वर्ष 2007 में राष्ट्रीय विरासत की सूची में शामिल हुये इस ब्रिज के 90 साल पूरे होने का जश्न बहुत धूमधाम से मनाया गया। ब्रिज को रात में रोशनी से नहा दिया गया और साथ ही इसके इतिहास को कई पॉप-अप कला दीर्घायें और संग्रहालय में प्रदर्शित किया गया।

इस मौके पर एक विंटेज ट्रेन की सवारी करने का मौका भी लोगों को मिला।

शनिवार के उत्सव की शुरूआत करते हुये एक लाल विंटेज इलेक्ट्रिक ट्रेन और एक न्यू साउथ वेल्स वारता ट्रेन, जो शहर की सबसे आधुनिक ट्रेन है, उन्हें विपरीत दिशाओं में ब्रिज पर चलाया गय। यह पुराने और नये के एक प्रतीकात्मक मिलन का प्रतीक था।

जैसे ही ट्रेन सिडनी हार्बर ब्रिज के उत्तर में प्लेटफॉर्म पर पहुंची, उत्साहित बच्चे और बुजुर्ग इस ऐतिहासिक सवारी के लिये ट्रेन में सवार हो गये।

पुल के दूसरी तरफ कलाकारों की भारी भीड़ थी। 1930 के दशक के न्यूजबॉय की पोशाक पहने एक कलाकार न्यूज पेपर लेकर चिल्ला रहा था और ब्रिज के तथ्यों को बता रहा था। वह बता रहा था कि इसे बनाने में 60 लाख से अधिक रिवेट लगे।

एनएसडब्ल्यू के परिवहन मंत्री डेविड इलियट ने सिडनी के इतिहास के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में ब्रिज की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, इस दिन 90 साल पहले, सिडनी हार्बर ब्रिज अस्तित्व में आया था और इसी तरह एक आधुनिक सिडनी का निर्माण भी हुआ था। इसके शुरूआती दिन दस लाख से अधिक लोगों ने ट्राम, ट्रेनों और पैदल चलकर पुल को पार किया था। उस समय सिडनी की पूरी आबादी करीब इतनी ही थी।

ऑस्ट्रेलिया के महामंदी में , जब 1931 में बेरोजगारी का आंकड़ा 32 प्रतिशत था, वैसे समय में इस ब्रिज का निर्माण किया गया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment