ऑस्ट्रेलिया एर्दोगन के बयान पर तुर्की राजदूत को करेगा तलब

स्कॉट मोरीसन ने कहा कि एर्दोगन का बयान बहुत अपमानजनक है, मैं इन मुद्दों पर चर्चा करूंगा

स्कॉट मोरीसन ने कहा कि एर्दोगन का बयान बहुत अपमानजनक है, मैं इन मुद्दों पर चर्चा करूंगा

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया एर्दोगन के बयान पर तुर्की राजदूत को करेगा तलब

ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री स्कॉट मोरीसन (फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरीसन ने क्राइस्ट चर्च हमले के बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन द्वारा ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को ताबूत में वापस भेजने की धमकी देने के लिए उनकी आलोचना की है. स्कॉट मोरीसन ने ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एबीसी) से कहा कि एर्दोगन का बयान बहुत अपमानजनक है.समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने कहा कि वे ऑस्ट्रेलिया में तुर्की राजदूत को तलब कर इस पर सफाई मागेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें - मध्य प्रदेश : पत्नी ने प्रमी के साथ मिलकर की साड़ी कारोबारी हेमंत की हत्या

मोरीसन ने एबीसी को बताया, "मुझे यह बयान बहुत अपमानजनक लगा और मैं तुर्की के राजदूत को बुलाऊंगा तथा इन मुद्दों पर चर्चा करूंगा." एक ऑस्ट्रेलियाई युवक ब्रेंटन टरांट (28) ने 15 मार्च को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में गोलीबारी कर 50 लोगों की हत्या कर दी थी. इस पूरी वारदात को उसने फेसबुक पर लाइव भी किया था.

Source : IANS

australia Turkish ambassador Turkey Erdogan Scott Morrison australia prime minister
Advertisment