/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/14/canberra-airport-44.jpg)
Canberra Airport( Photo Credit : social media )
ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा हवाई अड्डे पर रविवार को गोलीबारी की घटना सामने आई है. इसके बाद यहां के मुख्य टर्मिनल को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है. यहां पर एक शख्स को हिरासत में ले लिया गया है. इसके साथ एयरपोर्ट से एक हथियार भी बरामद होने की सूचना मिली है. पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी खंगालने के बाद एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उसे हमले का जिम्मेदार बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कैनबरा हवाई अड्डे पर फायरिंग की घटना के बाद एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
पुलिस के अनुसार, इस घटना में अभी तक कोई घायल नहीं हुआ है. पुलिस ने एक बयान जारी कर रहा कि उसने हवाईअड्डे के मुख्य टर्मिनल भवन में गोलीबारी की घटना के बाद तुरंत कार्रवाई की. एक शख्स को हिरासत में लिया गया है, जिसके पास से हथियार बरामद किया गया है. पुलिस अब तक इस घटना के लिए इसी एक शख्स को जिम्मेदार मान रही है. सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही है.
Source : News Nation Bureau