ऑडी का सीईओ रूपर्ट स्‍टेडलर गिरफ्तार, कबूला- सॉफ्टवेयर से छिपाते थे प्रदूषण

ऑडी एजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रूपर्ट स्टैडलर को धोखाधड़ी के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

ऑडी एजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रूपर्ट स्टैडलर को धोखाधड़ी के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
ऑडी का सीईओ रूपर्ट स्‍टेडलर गिरफ्तार, कबूला- सॉफ्टवेयर से छिपाते थे प्रदूषण

ऑडी के सीईओ रूपर्ट स्टैडलर (फोटो- ब्लूमबर्ग)

ऑडी एजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रूपर्ट स्टैडलर को धोखाधड़ी के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। कंपनी के प्रवक्ता ने इश बात की जानकारी दी।

Advertisment

स्टैडलर की गिरफ्तारी डीजल गाड़ियों की प्रदूषण परीक्षण प्रणाली में घोटाला करने के मामले में हुई है। इससे पहले फॉक्सवैगन अपनी डीजल गाड़ियों के प्रदूषण स्तर को छिपाने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करतीथी।

समाचार एजेंसी एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी के अभियोजन पक्ष ने स्टैडलर और ऑडी के एक अन्य कार्यकारी को कंपनी के उत्सर्जन घोटाले में धोखाधड़ी और झूठे विज्ञापन देने वाले संदिग्ध के रूप में नामित किया।

प्रवक्ता ने कहा, 'हम पुष्टि करते हैं कि स्टैडलर को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें हिरासत में रखने के मामले में सुनवाई जारी है।'

कार निर्माता ने इस मुद्दे पर चल रही जांच का हवाला देते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। फॉक्सवैगन के प्रवक्ता ने भी इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

audi audi ceo rupert stadler
      
Advertisment