logo-image

अफगानिस्तान: सरकारी इमारत को निशाना बनाकर भयानक हमला, 32 लोगों की मौत

इस भयानक हमले में एक पुलिस अधिकारी और तीन अन्य हमलावरों की भी मौत हो गई.

Updated on: 25 Dec 2018, 10:52 AM

काबुल:

अफगानिस्तान के काबुल स्थित एक राजनयिक जिले के पास स्थित एक सरकारी कार्यालय में सोमवार को हुए विस्फोट और उसके बाद गोलीबारी में कम से कम 28 नागरिकों की मौत हो गई. इस भयानक हमले में एक पुलिस अधिकारी और तीन अन्य हमलावरों की भी मौत हो गई.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रवक्ता नजीब दानिश ने मीडिया को दिए एक संदेश में कहा कि तीन पुलिसकर्मियों सहित करीब 20 लोग घायल हुए हैं. इतना ही नहीं गंभीर रूप से घायलों की संख्या को देखते हुए मृतकों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.

नवीनतम जानकारी के अनुसार अफगान विशेष अभियान बलों द्वारा निशाना बनाई गई इमारत से 357 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. फिलहाल हमले की जगह पर बचाव कार्य चल रहा है.