सीरिया में हवाई हमले में 33 नागरिकों की मौत

सीरिया में एक हवाई हमले के दौरान 33 लोगों की मौत हो गई है। कथित तौर पर अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना द्वारा यह हवाई हमला किया गया है। यह हमला सीरिया के अल-रक्का प्रांत में एक स्कूल को निशाना बनाकर किया गया।

सीरिया में एक हवाई हमले के दौरान 33 लोगों की मौत हो गई है। कथित तौर पर अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना द्वारा यह हवाई हमला किया गया है। यह हमला सीरिया के अल-रक्का प्रांत में एक स्कूल को निशाना बनाकर किया गया।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
सीरिया में हवाई हमले में 33 नागरिकों की मौत

सीरिया में एक हवाई हमले के दौरान 33 लोगों की मौत हो गई है। कथित तौर पर अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना द्वारा यह हवाई हमला किया गया है। यह हमला सीरिया के अल-रक्का प्रांत में एक स्कूल को निशाना बनाकर किया गया।

Advertisment

इस स्कूल में विस्थापित नागरिकों ने आश्रय लिया हुआ था। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) के हवाले से कहा गया है, 'हमले का शिकार हुए सभी लोग देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए शरणार्थी थे, जिन्होंने अल-मनसौरा इलाके के एक स्कूल में शरण ले रखी थी। यह इलाका सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) का प्रमुख गढ़ माना जाता है।'

इस हवाई हमलों का निशाना बने स्कूल के मलबे से 33 शवों को निकाला गया है। इलाके के निवासियों ने एसएचओआर को बताया कि स्कूल में होम्स और अलेप्पो से आए हुए लगभग 40 विस्थापित परिवार रह रहे थे। मलबे में अभी भी शवों के दबे होने की आशंका है।

देश से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

America syria syria crisis
Advertisment