सीरिया में एक हवाई हमले के दौरान 33 लोगों की मौत हो गई है। कथित तौर पर अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना द्वारा यह हवाई हमला किया गया है। यह हमला सीरिया के अल-रक्का प्रांत में एक स्कूल को निशाना बनाकर किया गया।
इस स्कूल में विस्थापित नागरिकों ने आश्रय लिया हुआ था। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) के हवाले से कहा गया है, 'हमले का शिकार हुए सभी लोग देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए शरणार्थी थे, जिन्होंने अल-मनसौरा इलाके के एक स्कूल में शरण ले रखी थी। यह इलाका सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) का प्रमुख गढ़ माना जाता है।'
इस हवाई हमलों का निशाना बने स्कूल के मलबे से 33 शवों को निकाला गया है। इलाके के निवासियों ने एसएचओआर को बताया कि स्कूल में होम्स और अलेप्पो से आए हुए लगभग 40 विस्थापित परिवार रह रहे थे। मलबे में अभी भी शवों के दबे होने की आशंका है।
देश से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS