यहां सोने (Gold) की खान पर हुआ बड़ा हमला, 20 लोगों की गई जान

उत्तरी बुर्किना फासो में सोने की एक खदान स्थल पर हुए हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
यहां सोने (Gold) की खान पर हुआ बड़ा हमला, 20 लोगों की गई जान

यहां सोने (Gold) की खान पर हुआ बड़ा हमला( Photo Credit : प्रतिकात्मक)

उत्तरी बुर्किना फासो में सोने की एक खदान स्थल पर हुए हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी. हमला सोम प्रांत में शुक्रवार को उस स्थान के निकट हुआ जहां सितंबर के मध्य महीने में जिहादियों ने एक पुल को उड़ा दिया था. यह पुल दो उत्तरी शहरों को जोड़ता था.

Advertisment

एक सुरक्षा सूत्र ने बताया, ‘सशस्त्र लोगों ने दोलमाने में सोने की खदान स्थल पर हमला कर दिया. इस हमले में करीब 20 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से ज्यादातर खनिक हैं.'

इसे भी पढ़ें:आरे में पेड़ कटाई के खिलाफ याचिका, सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच कल करेगी सुनवाई

वहीं एक अन्य सुरक्षा सूत्र ने बताया कि इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं. उन्होंने इससे आगे कोई जानकारी नहीं दी.

माना जाता है कि यहां हुए कई हमलों में अलकायदा से जुड़े संगठन शामिल रहे हैं. 2015 से अब तक इस तरह के हमलों में 585 लोगों की मौत हो चुकी है.

Gold wold news Gold Mine World Al Qaeda burkin
      
Advertisment