VIDEO: आतिफ असलम ने लाइव परफॉर्मेंस बीच में रोककर फीमेल फैन को ईव-टीजिंग से बचाया

आतिफ असलम ने सिक्योरिटी को बुलाया और उनसे कहा कि लड़की को सेफ जगह पहुंचाओ।

आतिफ असलम ने सिक्योरिटी को बुलाया और उनसे कहा कि लड़की को सेफ जगह पहुंचाओ।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
VIDEO: आतिफ असलम ने लाइव परफॉर्मेंस बीच में रोककर फीमेल फैन को ईव-टीजिंग से बचाया

आतिफ असलम ने लाइव परफॉर्मेंस रोककर लड़की को बचाया

पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। दरअसल, कराची में एक प्रोग्राम में परफॉर्मेंस देते वक्त आतिफ ने ईव-टीजिंग का शिकार हो रही एक लड़की को बचा लिया।

Advertisment

आतिफ असलम शनिवार को स्टेज पर परफॉर्म करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लड़कों का ग्रुप एक लड़की को परेशान कर रहा है। यह देख उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस बीच में रोक दी और लड़कों को डांटते हुए कहा, 'तुमने पहले कभी लड़की नहीं देखी है? यहां तुम्हारी मां और बहन भी हो सकती है?'

इसके बाद आतिफ असलम ने सिक्योरिटी को बुलाया और उनसे कहा कि लड़की को सेफ जगह पहुंचाओ। सिक्योरिटी गार्ड्स ने लड़की को स्टेज के ऊपर खींचा और सुरक्षित जगह पर ले गए। यह देख आतिफ के फैंस ने उनकी तारीफ की और जमकर तालियां बजाई।

देखें वीडियो:

News in Hindi Atif Aslam
      
Advertisment