चार मिनट के अंदर एक मील का सफर तय करने वाले पहले व्यक्ति और इंग्लैंड के दिग्गज एथलीट सर रोजर बैनिस्टर का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। बैनिस्टर ने 1952 में हेलसिंकी में हुए ओलम्पिक खेलों की 1500 मीटर रेस स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल कर ब्रिटिश रिकॉर्ड कायम किया था।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बैनिस्टर साल 2011 में पार्किं सन बीमारी से ग्रसित हो गए थे।
बैनिस्टर के परिवार ने एक बयान में कहा, 'बैनिस्टर का ऑक्सफोर्ड में निधन हुआ। वह अपने आखिरी समय में अपने परिवार के सदस्यों के साथ थे।'
अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) के अध्यक्ष लॉर्ड कोए ने कहा, 'यह दिन पूरे राष्ट्र और हमारे लिए काफी दुखदायी हैं। मेरी पीढ़ी का कोई भी ऐसा एथलीट नहीं है, जो बैनिस्टर से प्रभावित न हो।'
बैनिस्टर ने एक एथलीट के तौर पर अपने करियर के दौरान 1954 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में एक मील स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।
Source : News Nation Bureau