मेडागास्कर में एक बस दुर्घटना में 34 लोगों के मारे जाने की खबर है। घटना मेडागास्कर की राजधानी अन्तनानारिवो से 44 मील की दूरी पर हुआ है।
पुलिस ने बताया है कि दुर्घटना में 12 लोगों को मृत पाया गया। ये सभी बुरी तरह जल गए थे जबकि अस्पताल ने 22 अन्य लोगों के मरने की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें: सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में CBI कोर्ट ने पूर्व IPS डीजी वंजारा को किया बरी
बताया गया है कि बस में 140 यात्री सवार थे। सभी यात्री तीर्थयात्रा पर रहे थे।
ये भी पढ़ें: दही हांडी प्रतियोगिता में गोविंदा की उम्र बॉम्बे HC करेगा तय, सुप्रीम कोर्ट ने वापस भेजा मामला
Source : News Nation Bureau