यमन में आत्मघाती हमले में सरकार समर्थित 32 सैनिकों की मौत, कई घायल

सैनिकों के बीच एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोटक बेल्ट के साथ उड़ा लिया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
यमन में आत्मघाती हमले में सरकार समर्थित 32 सैनिकों की मौत, कई घायल

Getty Image

यमन के दक्षिणी बंदरगाह शहर अदन में रविवार सुबह एक ब्रिगेडियर के घर के बाहर आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले में सरकार समर्थक 32 सैनिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। वहां बड़ी संख्या में सैनिक जुटे थे। एक सैन्य अधिकारी ने बताया, "अदन के खोरमाक्सर इलाके में ब्रिगेडियर नसर अनबौरी के घर के बाहर जमा सैनिकों के बीच एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोटक बेल्ट के साथ उड़ा लिया।"

Advertisment

स्थानीय सैन्य अधिकारी ने बताया, "यह आत्मघाती हमला उस वक्त हुआ जब ब्रिगेडियर अनबौरी के घर के बाहर अपने वेतन के लिए सैनिकों की लंबी कतार इंतजार कर रही थी।"

सैनिक अदन प्रांत में सक्रिय नव प्रशिक्षित विशेष सुरक्षा बलों के सदस्य थे।

Source : IANS

Suicide bombing Soldiers Aden Yemen
      
Advertisment