New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/18/76-yemensuicideblast.jpg)
Getty Image
यमन के दक्षिणी बंदरगाह शहर अदन में रविवार सुबह एक ब्रिगेडियर के घर के बाहर आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले में सरकार समर्थक 32 सैनिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। वहां बड़ी संख्या में सैनिक जुटे थे। एक सैन्य अधिकारी ने बताया, "अदन के खोरमाक्सर इलाके में ब्रिगेडियर नसर अनबौरी के घर के बाहर जमा सैनिकों के बीच एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोटक बेल्ट के साथ उड़ा लिया।"
Advertisment
स्थानीय सैन्य अधिकारी ने बताया, "यह आत्मघाती हमला उस वक्त हुआ जब ब्रिगेडियर अनबौरी के घर के बाहर अपने वेतन के लिए सैनिकों की लंबी कतार इंतजार कर रही थी।"
सैनिक अदन प्रांत में सक्रिय नव प्रशिक्षित विशेष सुरक्षा बलों के सदस्य थे।
Source : IANS