यूक्रेन: मॉल पर रूसी मिसाइल हमले में कम से कम 16 की मौत; 59 घायल

यूक्रेन (Ukraine) में भीड़-भाड़ वाले क्रेमेन्चुक शॉपिंग मॉल (Kremenchuk shopping mall) को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले में कम से कम 16 लोग मारे जा चुके हैं. यूक्रेनी एयर फोर्स के मुताबिक, ये हमला रूसी Tu-22 बॉम्बर्स से....

यूक्रेन (Ukraine) में भीड़-भाड़ वाले क्रेमेन्चुक शॉपिंग मॉल (Kremenchuk shopping mall) को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले में कम से कम 16 लोग मारे जा चुके हैं. यूक्रेनी एयर फोर्स के मुताबिक, ये हमला रूसी Tu-22 बॉम्बर्स से....

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Death toll of Russian missile attack on Kremenchuk shopping mall rises to 16

Death toll of Russian missile attack on shopping mall rises to 16( Photo Credit : Twitter/KyivIndependent)

यूक्रेन (Ukraine) में भीड़-भाड़ वाले क्रेमेन्चुक शॉपिंग मॉल (Kremenchuk shopping mall) को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले में कम से कम 16 लोग मारे जा चुके हैं. यूक्रेनी एयर फोर्स के मुताबिक, ये हमला रूसी Tu-22 बॉम्बर्स से Kh-22 एंटी-शिप मिसाइल (Kh-22 anti-ship missiles) के जरिए किया गया. Tu-22 बॉम्बर (Tu-22 bomber) ने ये मिसाइल रूसी इलाके कुर्स्क (Kursk Region) से दागी थी. रूस ने ये हमला उस समय किया, जब जर्मनी में जी-7 देशों का शिखर सम्मेलन चल रहा था.

रूस ने रॉकेट फैक्ट्री समझ कर किया हमला?

Advertisment

इस हमले के बारे में रूसी MoD की तरफ से कहा गया कि मॉस्को ने कीव में एक रॉकेट निर्माण संयंत्र पर मिसाइल हमला किया है. इस संयंत्र का उपयोग कई लॉन्च रॉकेट सिस्टम के लिए गोला-बारूद का उत्पादन करने के लिए किया जा रहा था. हालांकि यूक्रेन ने साफ कहा है कि रूस ने शॉपिंग मॉल पर हमला किया है, न कि किसी रॉकेट बनाने वाली फैक्ट्री पर. इस हमले के बारे में स्थानीय मीडिया ने दावा किया है कि शॉपिंग सेंटर में एक हजार से अधिक नागरिक थे. मॉल में आग लगी हुई है. 

ये भी पढ़ें: USA: ट्रैक्टर-ट्रेलर के भीतर 46 अवैध प्रवासियों के मिले शव, 9 की हालत बेहद खराब

अमेरिकी राष्ट्रपति ने की निंदा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के हमले की निंदा की है और कहा है कि अमेरिका यूक्रेन के साथ मजबूती से खड़ा है.

HIGHLIGHTS

  • रूसी मिसाइल हमले में 16 लोगों की मौत
  • भीड़भाड़ वाले शॉपिंग मॉल पर किया था हमला
  • अमेरिका के राष्ट्रपति ने की हमले निंदा
russia ukraine war Tupolev Tu-22M ukraine russian missile strike
Advertisment