New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/16/28-PAK-BLAST.jpg)
फाइल फोटो
पाकिस्तान में नमाज के दौरान मस्जिद में आत्मघाती धमाका हुआ। धमाके में 22 लोगों की मौत हो गई है वहीं 29 लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Advertisment
At least 14 killed in suicide blast during Friday prayers at a mosque in northwest Pakistan: officials.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 16, 2016
अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक आत्मघाती हमलावर मस्जिद के पास मौजूद था।
#UPDATE At least 22 killed & 29 injured in suicide blast at #MohmandAgency mosque: Pak Media
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
धमाके के कारण वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल इलाके को सील कर दिया गया है और इसकी जांच की जा रही है।