/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/20/68-Berlin.jpg)
जर्मनी में ट्रक ने लोगों को कुचला
जर्मनी की राजधानी बर्लिन में एक ट्रक क्रिसमस मार्केट में घुस आया। इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई वहीं करीब 50 लोग घायल हैं। पुलिस ने मौके से एक सस्पेक्ट को गिरफ्तार भी किया है। ये एक हादसा है या आतंकी हमला इसकी जांच जारी है।
समाचार एजेंसी एफपी के अनुसार, बर्लिन के बीचो-बीच एक मार्केट में कल शाम क्रिसमस की रौनक दिख रही थी। अचानक यहां एक ट्रक भीड़ में घुस गया और कई लोगों को रौंदता हुआ तेजी से आगे बढ़ गया। ट्रक में सवार एक शख्स मारा गया है। वहीं एक दूसरे शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने लोगों को घरों में ही रहने और अफवाहें नहीं फैलाने की सलाह दी है। जर्मनी की चांसल एंजेला मर्केल के प्रवक्ता स्टेफन सेबर्ट ने सोमवार रात ट्वीट कर कहा, 'हम पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और हमें उम्मीद है इस घटना में घायल हुए लोग जल्द ठीक हो जाएंगे।'
डीपीए समाचार एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर इसी साल फरवरी में अफगानिस्तान या पाकिस्तान से जर्मनी आया है।
#BREAKING At least 12 dead after truck ploughs into Berlin Christmas market: police
— AFP news agency (@AFP) December 20, 2016
हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने इसे हमला करार देते हुए 'इस्लामिक टेररिस्ट' को जिम्मेदार ठहराया है।
#BREAKING US President-elect Donald Trump blames "Islamist terrorists" for "slaughter" of Christians in Berlin
— AFP news agency (@AFP) December 19, 2016
जर्मनी सरकार ने फिलहाल आतंकी हमला कहने से इनकार किया है। हालांकि जर्मनी ने कहा है कि जिस तरह से ट्रक भीड़भाड़ वाले इलाके में घुसा इसने फ्रांस के नीश में हुए आतंकी हमले की याद दिला दी।
इसी साल 14 जुलाई को इसी तरह एक ट्रक ने लोगों को रौंद दिया था। फ्रांस में हुए इस आतंकी हमले में 86 लोग मारे गए थे।
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने बर्लिन के क्रिसमस बाजार में भीड़ को ट्रक से रौंदने की घटना के बाद शोक जताया है। ओलांद ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को एकजुटता संदेश भेजा है।
HIGHLIGHTS
- बर्लिन में क्रिसमस मार्केट में घुसा ट्रक, 12 की मौत, 50 घायल
- ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, पूछताछ जारी, आतंकी हमले की आशंका
- ट्रंप ने इस्लामिक आतंकियों को ठहराया जिम्मेदार