ईरान में पटरी से उतरी रेलगाड़ी, कम से कम 10 की मौत; 50 से ज्यादा घायल

ईरान से एक बड़े रेल हादसे की खबर है. मध्य ईरान में एक तेज रफ्तार रेलगाड़ी पटरी से उतर गई. इस हादसे में शुरुआती तौर पर कम से कम 10 लोगों की जान चली गई.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Iran Train Accident

ईरान में रेल हादसा( Photo Credit : Twitter/MostafaMe4)

ईरान (Iran) से एक बड़े रेल हादसे (Train Accident in Iran) की खबर है. मध्य ईरान (Middle Iran) में एक तेज रफ्तार रेलगाड़ी पटरी से उतर गई. इस हादसे में शुरुआती तौर पर कम से कम 10 लोगों की जान चली गई. इस हादसे की वजह से ईरान (Iran) में लंबे यातायात के इस प्रमुख साधन की रफ्तार रुक गई. ईरान की सरकारी मीडिया के हवाले से खबरें आई हैं कि इस हादसे में कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से कई की हालत बेहद खराब है. इस हादसे में रेलगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए, और हादसे का शिकार हो गए.

Advertisment

अधिकारियों ने हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. एक अधिकारी ने बताया- ईरान के रेगिस्तानी शहर तबास के पास कहा कि सुबह ट्रेन की सात में से चार बोगियां बेपटरी हो गईं.  रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मौके पर एंबुलेंस और 3 हेलीकॉप्टर मौजूद हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है. 

तबास शहर के पास बुलडोजर से टकराई ट्रेन?

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हादसा ईरान की राजधानी तेहरान से साढ़े तीन सौ किमी दूर हुआ. ये देश का बीचो-बीच का इलाका है. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन उस समय तबास के आस-पास से गुजर रही थी. तबास शहर से 30 किमी दूर ये ज्यादा दूरी पर ये हादसा हुआ.

HIGHLIGHTS

  • ईरान में भीषण रेल हादसा
  • हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत
  • हादसे में 50 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर
ट्रेन हादसा iran Train Accident ईरान
      
Advertisment