/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/08/iran-train-accident-52.jpg)
ईरान में रेल हादसा( Photo Credit : Twitter/MostafaMe4)
ईरान (Iran) से एक बड़े रेल हादसे (Train Accident in Iran) की खबर है. मध्य ईरान (Middle Iran) में एक तेज रफ्तार रेलगाड़ी पटरी से उतर गई. इस हादसे में शुरुआती तौर पर कम से कम 10 लोगों की जान चली गई. इस हादसे की वजह से ईरान (Iran) में लंबे यातायात के इस प्रमुख साधन की रफ्तार रुक गई. ईरान की सरकारी मीडिया के हवाले से खबरें आई हैं कि इस हादसे में कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से कई की हालत बेहद खराब है. इस हादसे में रेलगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए, और हादसे का शिकार हो गए.
अधिकारियों ने हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. एक अधिकारी ने बताया- ईरान के रेगिस्तानी शहर तबास के पास कहा कि सुबह ट्रेन की सात में से चार बोगियां बेपटरी हो गईं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मौके पर एंबुलेंस और 3 हेलीकॉप्टर मौजूद हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है.
#BREAKING At least 10 killed in train derailment in central Iran: state media pic.twitter.com/SgciX7oymx
— AFP News Agency (@AFP) June 8, 2022
तबास शहर के पास बुलडोजर से टकराई ट्रेन?
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हादसा ईरान की राजधानी तेहरान से साढ़े तीन सौ किमी दूर हुआ. ये देश का बीचो-बीच का इलाका है. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन उस समय तबास के आस-पास से गुजर रही थी. तबास शहर से 30 किमी दूर ये ज्यादा दूरी पर ये हादसा हुआ.
HIGHLIGHTS
- ईरान में भीषण रेल हादसा
- हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत
- हादसे में 50 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर