New Update
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का कहना है कि उनका मिशन सीरिया की इंच-इंच जमीन को आजाद कराना है। सरकारी समाचार एजेंसी सना ने असद के हवाले से बताया, 'हमारा मिशन संविधान और कानून के अनुसार, सीरिया की इंच-इंच जमीन को आजाद कराना है।'
Advertisment
असद ने कहा, 'यह बेशक बहस का विषय नहीं है।' युद्धग्रस्त सीरिया पर जीत हासिल करने का दिशा में असद अलेप्पो की जीत को एक महत्वपूर्ण पड़ाव मानते हैं।
Source : IANS