कोरोना महामारी, सम्मिलित आर्थिक रिकवरी, और आपसी संबंधों पर चर्चा के लिए आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक यहां गुरुवार को शुरू हुई।
कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह में आयोजित इस बैठक में कुछ प्रतिनिधि ऑनलाइन शामिल हुए। बैठक की अगुवाई कंबोडिया के विदेश मंत्री प्राक सोखोन ने किया। इसमें इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर के लाओस के विदेश मंत्री उपस्थित हुए, जबकि ब्रुनेई, थाईलैंड और वियतनाम के विदेश मंत्री ऑनलाइन शामिल हुए। म्यांमार ने बैठक में शामिल होने के लिए किसी गैर राजनयिक प्रतिनिधि को नियुक्त नहीं किया।
कंबोडिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि वियतनाम के विदेश मंत्री बुई थान सोन बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार को नोम पेन्ह पहुंचे थे, लेकिन जब यहां उनका कोरोना टेस्ट हुआ तो वह पॉजिटिव पाए गए।
कंबोडियाई विदेश मंत्रालय के मुताबिक, बैठक में आपसी रिश्तों को मजबूत करने पर बातचीत की जाएगी। इसके अलावा आपसी हित वाले क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मसलों पर भी चर्चा की जाएगी।
बैठक में कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण, भू-राजनीतिक विवाद और मौजूदा पारंपरिक और गैर पारंपरिक मुद्दों पर भी चर्चा होनी है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS