बहुराष्ट्रवाद, कनेक्टिविटी पर फोकस के साथ आसियान सम्मेलन शुरू

सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने कहा कि समृद्ध और शांत क्षेत्र के लिए जरूरी आर्थिक वृद्धि के साथ-साथ व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए हमें इस साल के अंदर आरसीईपी (क्षेत्रीय समग्र आर्थिक साझेदारी) पर वार्ता पूरी करने पर काम जारी रखना होगा.

author-image
Sunil Mishra
New Update
बहुराष्ट्रवाद, कनेक्टिविटी पर फोकस के साथ आसियान सम्मेलन शुरू

बहुराष्ट्रवाद, कनेक्टिविटी पर फोकस के साथ आसियान सम्मेलन शुरू( Photo Credit : IANS)

दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) का 35वां सम्मेलन रविवार को यहां बहुराष्ट्रवाद और कनेक्टिविटी पर केंद्रित वार्ता के साथ शुरू हो गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने कहा कि समृद्ध और शांत क्षेत्र के लिए जरूरी आर्थिक वृद्धि के साथ-साथ व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए हमें इस साल के अंदर आरसीईपी (क्षेत्रीय समग्र आर्थिक साझेदारी) पर वार्ता पूरी करने पर काम जारी रखना होगा. प्रयुत ने आसियान और क्षेत्र में आर्थिक लचीलापन को बढ़ावा देने के लिए विश्व व्यापार संगठन की निगरानी में बहुराष्ट्रीय व्यापार तंत्र तथा क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग ढांचों को सहयोग जारी रखने का भी आह्वान किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें : क्‍या महाराष्‍ट्र में शिवसेना-एनसीपी के बीच पक गई खिंचड़ी? दोनों दलों के नेताओं ने दिए बड़े संकेत

प्रयुत ने कहा कि आसियान और विश्व आज वैश्विक आर्थिक विकास और बहुराष्ट्रवाद समेत उन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और इन चुनौतियों से निपटने के लिए क्षेत्र में करीबी साझेदारी और मित्रता काफी महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि अगले दो दिन चलने वाली बैठक आसियान और विश्व समुदाय के बीच साझेदारी और दोस्ती दिखाने का महत्वपूर्ण मौका है. थाईलैंड 2019 के लिए आसियान की अध्यक्षता कर रहा है.

यह भी पढ़ें : 6 दिन में महाराष्‍ट्र में नहीं बनी सरकार तो लागू हो जाएगा राष्‍ट्रपति शासन

सोमवार को अपनी आरसीईपी बैठक के लिए आसियान के 10 देश और उसके छह वार्ताकार साझेदार- ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और न्यूजीलैंड के नेता और आसियान के डायलॉग पार्टनर मिलेंगे.

साल 1967 में स्थापित आसियान में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम हैं.

Source : आईएएनएस

INDIA Bangkok ASEAN Thailand PM Narendra Modi
      
Advertisment