logo-image

गाजा: इजरायली सैनिकों और फिलिस्तीनियों की हिंसक झड़प के बाद यूएन सुरक्षा परिषद ने बुलाई आपात बैठक

गाजापट्टी और इजरायल की सीमा के करीब शुक्रवार को एक रैली के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद आपातकालीन स्थिति बनी हुई है।

Updated on: 31 Mar 2018, 09:59 AM

नई दिल्ली:

गाजापट्टी और इजरायल की सीमा के करीब शुक्रवार को एक रैली के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद आपातकालीन स्थिति बनी हुई है।

इजरायली सैनिकों और फिलिस्तीनियों के बीच हुई इस हिंसक झड़प में कम से कम 16 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं और 1400 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

अलजजिरा की रिपोर्ट के मुताबिक इस झड़प में 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 1500 लोग घायल हो चुके हैं।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस मामले में परामर्श व सलाह करने के लिए एक आपात बैठक बुलाई है।

संयुक्त राष्ट्र में कुवैत मिशन ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'कुवैत के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद गाजा में नवीनतम प्रगति पर चर्चा के लिए शाम 6.30 बजे एक बैठक करेगी।'

सुरक्षा परिषद के दो अन्य सदस्यों- फ्रांस और नीदरलैंड्स के प्रतिनिधियों ने भी यह खबर ट्वीट किया। अधिकारियों ने कहा कि यह बैठक बंद कमरे में होगी।

यह भी पढ़ें: अरुणाचल में एक बार फिर चीन की घुसपैठ, पीपल्स लिबरेशन आर्मी कैंप की तस्वीरें सामने आई

जहां फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्री ने मौतों की पुष्टि की है वहीं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल केद्रा ने कहा, 'सीमा के करीब इजरायली सैनिकों ने खान यूनिस के पूर्व अल-गरारा शहर में दो किसानों को निशाना बनाया, जिसमें उमर वाहिद सामुर (27) की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। बाद में, इजरायली सैनिकों ने पूवीर् गाजापट्टी के समीप छह फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों को मार डाला।'

गौरतलब है कि फिलिस्तीनी 3० मार्च को 'भूमि दिवस' मनाते हैं। 1976 में इसी दिन जमीन हड़पने के खिलाफ प्रदर्शन हुआ थो जिसमें इजरायली सैनिकों के साथ झड़प में 6 फिलीस्तीनियों की मौत हो गई थी।

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह मार्च इजरायल के साथ तकरार को भड़काने का सोचा समझा प्रयास है।

यह भी पढ़ें: अरुणाचल में एक बार फिर चीन की घुसपैठ, पीपल्स लिबरेशन आर्मी कैंप की तस्वीरें सामने आई

(IANS इनपुटस के साथ)