logo-image

पिछले 137 सालों में दूसरा सबसे गर्म महीना रहा अप्रैल 2017: नासा

इस साल भीषण गर्मी ने सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस बार गर्मी ने सबको हलाकान कर रखा है।

Updated on: 16 May 2017, 08:54 PM

नई दिल्ली:

इस साल भीषण गर्मी ने सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस बार गर्मी ने सबको हलाकान कर रखा है। नासा के अनुसार पिछले 137 सालों में इस साल अप्रैल का महीना दूसरा सबसे ज्यादा गर्म महीना रहा है।

नासा के अनुसार ग्लोबल तापमान में पिछले दो सालों में अप्रैल महीने के तापमान में अंतर आया है। 1951 से 1980 के बीच अप्रैल महीने के औसत तापमान से इस साल का अप्रैल का तापमान 0.88 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था।

अप्रैल 2016 रिकॉर्ड के हिसाब से सबसे ज्यादा गर्म रहा है। अप्रैल महीने के औसत तापमान के हिसाब से अप्रैल 2016 का तापमान 1.06 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। वहीं इस साल अप्रैल महीना पिछले साल की तुलना में 0.18 डिग्री सेल्सियस औसत तापमान कम रहा है।

और पढ़ें: दुनिया भर में हुए सायबर हमले के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ!

नासा के गोडार्ड इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस स्टडीज (GISS) की मासिक एनालिसिस पूरे विश्व के 6,300 मीटरोलोजिकल स्टेशन्स से डाटा कलेक्टर करते हैं। ये समुद्री किनारों और अंटार्कटिका से भी तापमान इकट्ठा करते हैं।

और पढ़ें: जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद मामले की जांच दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी