logo-image

एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव का कार्यभार संभाला

एंटोनियो गुटेरेस ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र के नए महासचिव के तौर पर अपने पांच साल के कार्यकाल की शुरुआत की।

Updated on: 01 Jan 2017, 09:33 PM

संयुक्त राष्ट्र:

एंटोनियो गुटेरेस ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र के नए महासचिव के तौर पर अपने पांच साल के कार्यकाल की शुरुआत की। उन्होंने इस मौके पर दुनिया के देशों से शांति को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र महासचिव के रूप में गुटेरेस ने पहले संदेश में कहा, 'नए साल के पहले दिन मैं आप सभी से अपने साथ नए साल के साझा संकल्प में शामिल होने को कहता हूं। आइए हम सब शांति को प्राथमिकता देने का संकल्प लें।'

बिना किसी विशेष विवाद का उल्लेख किए पूर्व पुर्तगाली राजनयिक ने राजनीतिक समाधानों के लिए संघर्ष विराम करने और बातचीत में लचीला रुख बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने अपने एक वीडियो मैसेज में कहा, 'शांति को हमारा लक्ष्य और हमारा मार्गदर्शक होना चाहिए।' यह संदेश अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश और पुर्तगाली भाषा में था।

उन्होंने कहा, 'इन युद्धों में कोई नहीं जीतता, हर कोई हारता है।' उन्होंने जंग के नागरिक आबादी पर पड़ने वाले प्रभाव की निंदा की।

गुटेरेस ने कहा, 'मैं आप सभी से आज और हर रोज शांति की प्रतिबद्धता के लिए अपने साथ आने की अपील करता हूं। आइये, 2017 को शांति का वर्ष बनाएं।'