एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव का कार्यभार संभाला

एंटोनियो गुटेरेस ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र के नए महासचिव के तौर पर अपने पांच साल के कार्यकाल की शुरुआत की।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव का कार्यभार संभाला

संयुक्त राष्ट्र के नए महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Photo Credit- Getty Images)

एंटोनियो गुटेरेस ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र के नए महासचिव के तौर पर अपने पांच साल के कार्यकाल की शुरुआत की। उन्होंने इस मौके पर दुनिया के देशों से शांति को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र महासचिव के रूप में गुटेरेस ने पहले संदेश में कहा, 'नए साल के पहले दिन मैं आप सभी से अपने साथ नए साल के साझा संकल्प में शामिल होने को कहता हूं। आइए हम सब शांति को प्राथमिकता देने का संकल्प लें।'

Advertisment

बिना किसी विशेष विवाद का उल्लेख किए पूर्व पुर्तगाली राजनयिक ने राजनीतिक समाधानों के लिए संघर्ष विराम करने और बातचीत में लचीला रुख बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने अपने एक वीडियो मैसेज में कहा, 'शांति को हमारा लक्ष्य और हमारा मार्गदर्शक होना चाहिए।' यह संदेश अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश और पुर्तगाली भाषा में था।

उन्होंने कहा, 'इन युद्धों में कोई नहीं जीतता, हर कोई हारता है।' उन्होंने जंग के नागरिक आबादी पर पड़ने वाले प्रभाव की निंदा की।

गुटेरेस ने कहा, 'मैं आप सभी से आज और हर रोज शांति की प्रतिबद्धता के लिए अपने साथ आने की अपील करता हूं। आइये, 2017 को शांति का वर्ष बनाएं।'

Source : IANS

UN Chief Antonio Guterres
      
Advertisment