अमेरिकी क्यों देखना चाहते हैं मिशेल ओबामा को 2020 में बतौर राष्ट्रपति

इस अभियान में कहा जा रहा है कि अमेरिकी फिर से एक ओबामा को व्हाइट हाउस में देखना चाहते हैं

इस अभियान में कहा जा रहा है कि अमेरिकी फिर से एक ओबामा को व्हाइट हाउस में देखना चाहते हैं

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
अमेरिकी क्यों देखना चाहते हैं मिशेल ओबामा को 2020 में बतौर राष्ट्रपति

फाइल फोटो

राष्ट्रपति चुनाव में मिली करारी हार से डेमोक्रेटिक पार्टी अभी बाहर भी नहीं आई है कि समर्थकों ने अगले चुनाव में मिशेल ओबामा को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए लामबंदी शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर शुरू हुए इस अभियान में कहा जा रहा है कि अमेरिकी फिर से एक ओबामा को व्हाइट हाउस में देखना चाहते हैं और 2020 में मिशेल ओबामा को चुनाव लड़ना चाहिए.

Advertisment

प्रेजिडेंट-इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप को विक्टरी स्पीच दिए अभी 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे कि ट्रंप-विरोध ने ये नया रूप ले लिया है. लोग मिशेल की तस्वीरें लगाकर ट्वीट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि मुझे 2020 में जगा देना ताकि मैं मिशेल ओबामा के लिए वोट डाल सकूं.

सड़कों पर ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं और विभिन्न समुदायों के लोग उन्हें अपना राष्ट्रपति मानने से इनकार कर चुके हैं. ट्रंप का जीतना उनके लिए एक दुःस्वप्न की तरह है.

हांलांकि हिलेरी डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर बहुत लोकप्रिय नहीं थीं, फिर भी उन्हें पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया था. बर्नी सांडर्स काफी लोकप्रिय थे लेकिन उन्हें अपनी दावेदारी वापस लेनी पड़ी.

USA Donald Trump Michelle Obama Hillary Clinton us presidential election
      
Advertisment