/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/10/63-michelleobama.png)
फाइल फोटो
राष्ट्रपति चुनाव में मिली करारी हार से डेमोक्रेटिक पार्टी अभी बाहर भी नहीं आई है कि समर्थकों ने अगले चुनाव में मिशेल ओबामा को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए लामबंदी शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर शुरू हुए इस अभियान में कहा जा रहा है कि अमेरिकी फिर से एक ओबामा को व्हाइट हाउस में देखना चाहते हैं और 2020 में मिशेल ओबामा को चुनाव लड़ना चाहिए.
Can someone wake @MichelleObama up and let her know we need her, tell her it's urgent #Michelle4President#Michelle2020pic.twitter.com/yfGZEhKEeC
— Tim McDonagh (@timmcdonagh) November 9, 2016
प्रेजिडेंट-इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप को विक्टरी स्पीच दिए अभी 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे कि ट्रंप-विरोध ने ये नया रूप ले लिया है. लोग मिशेल की तस्वीरें लगाकर ट्वीट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि मुझे 2020 में जगा देना ताकि मैं मिशेल ओबामा के लिए वोट डाल सकूं.
Our only hope at a bright future #Michelle2020pic.twitter.com/iGgkQkeCQC
— Mar (@mariahpixiefam) November 9, 2016
सड़कों पर ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं और विभिन्न समुदायों के लोग उन्हें अपना राष्ट्रपति मानने से इनकार कर चुके हैं. ट्रंप का जीतना उनके लिए एक दुःस्वप्न की तरह है.
हांलांकि हिलेरी डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर बहुत लोकप्रिय नहीं थीं, फिर भी उन्हें पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया था. बर्नी सांडर्स काफी लोकप्रिय थे लेकिन उन्हें अपनी दावेदारी वापस लेनी पड़ी.