Advertisment

मालदीव के अखबार ने पीएम मोदी को बताया 'कट्टर हिंदूवादी' और 'ऐंटी-मुस्लिम', चीन को बताया बेस्ट फ्रेंड

स्थानीय धिवेही भाषा में निकलने वाले इस अखबार में मालदीव के लिए भारत को सबसे बड़ा दुश्मन बताया गया है जबकि चीन को 'नया बेस्ट फ्रेंड' करार दिया गया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मालदीव के अखबार ने पीएम मोदी को बताया 'कट्टर हिंदूवादी' और 'ऐंटी-मुस्लिम', चीन को बताया बेस्ट फ्रेंड

पीएम मोदी को बताया मुस्लिम विरोधी

Advertisment

मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन का मुखपत्र माना जाने वाले एक अख़बार के संपादकीय में पीएम मोदी को 'कट्टर हिंदूवादी' और 'मुस्लिम विरोधी' बताया गया है।

स्थानीय धिवेही भाषा में निकलने वाले इस अखबार में मालदीव के लिए भारत को सबसे बड़ा दुश्मन बताया गया है जबकि चीन को 'नया बेस्ट फ्रेंड' करार दिया गया है।

मालदीव की विपक्षी पार्टियों ने इस 'अपमानजनक' संपादकीय के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

उनके अनुसार यह अखबार राष्ट्रपति का मुखपत्र है और इसके संपादकीय को छपने से पहले राष्ट्रपति ऑफिस से मंजूरी मिलती है।

मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) की अगुवाई में एकजुट विपक्ष ने विरोध करते हुए कहा कि राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन का यह लेख भारत के ख़िलाफ़ शत्रुता दर्शाता है। इसलिए भारत को यमीन प्रशासन से चौकन्ना रहने की ज़रूरत है।

पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद और मौमून अब्दुल गयूम ने संपादकीय का विरोध किया है और भारत के पक्ष में खड़े हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से मालदीव का अच्छा दोस्त रहा है, जबकि संपादकीय में उसे दुश्मन के तौर पर प्रोजेक्ट किया गया है। कोई भी इससे सहमत नहीं होगा। 

रोहिंग्या मुस्लिम बहुल रहे रखाइन राज्य के विकास के लिए भारत-म्यांमार में समझौता

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi the Maldives hindu pro-abdulla yameen Maldives
Advertisment
Advertisment
Advertisment