वॉशिंगटन में बापू की प्रतिमा को खालिस्तान के झंडे से ढंका गया. (Photo Credit: न्यूज नेशन)
वॉशिंगटन:
भारत में चल रहा किसान आंदोलन भले ही अब तक शांतिप्रिय रहा हो, लेकिन कई देशों में इसने भारत विरोधी रुख अख्तियार कर लिया है. वजह यही है कि किसानों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों में देश विरोधी ताकतें भी सक्रिय हो गई हैं. यही वजह है कि किसानों की मागों के समर्थन में वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन में बापू की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई.
The statue of Mahatma Gandhi at the Mahatma Gandhi Memorial Plaza in front of the Embassy was defaced by Khalistani elements on December 12, 2020: Indian Embassy in Washington DC, US https://t.co/QHGhkV8Agc
— ANI (@ANI) December 12, 2020
बापू की प्रतिमा ढंकी गई
बापू की प्रतिमा के साथ किए गए आपत्तिजनक व्यवहार से संबंधित एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि बापू की प्रतिमा को प्रदर्शनकारियों ने ढंक दिया है. कुछ लोगों के हाथ में बैनर-पोस्टर भी दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान खालिस्तान के झंडे भी लहराए गए. इससे पहले लंदन में भी भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन के दौरान में खालिस्तान के झंडे लहराए गए थे.
यह भी पढ़ेंः LIVE: नरम पड़े किसानों के तेवर, चिल्ला बॉर्डर को खोला, धरना खत्म
#WATCH | US: One of the organisers of the anti-farm laws protest at Washington DC, where Mahatma Gandhi’s statue was vandalised, replies to questions on the presence of pro-Khalistani elements at the protest & vandalism of the statue. pic.twitter.com/UMieXBuFXb
— ANI (@ANI) December 12, 2020
कई देशों में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन
गौरतलब है कि किसान आंदोलन समर्थन में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा समेत कई देशों में प्रदर्शन जारी हैं. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो किसानों के प्रदर्शन का समर्थन कर चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने किसानों के प्रदर्शन पर कहा था कि किसी को भी शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का अधिकार है. कानाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी किसानों की मांगों का खुलकर समर्थन किया था.
यह भी पढ़ेंः 48 घंटे में खत्म हो सकता है किसान आंदोलन, दुष्यंत चौटाला ने खेला ये दांव
पहले भी तोड़ी गई बापू की प्रतिमा
वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास के पास लगी महात्मा गांधी की इस प्रतिमा के साथ इसी साल जून में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हुए प्रदर्शनों के दौरान भी तोड़फोड़ की गई थी. इसके बाद भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने अमेरिका में मेट्रोपॉलिटन पुलिस और पार्क पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी. बाद में बापू की प्रतिमा को ठीक किया गया था.